Rajasthan Kisan Mitra Urja Yojana 2023 Online Apply | किसान मित्र उर्जा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 | मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान 2023 | किसान मित्र उर्जा योजना 2023 पात्रता दस्तावेज
गहलोत सरकार द्वारा कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते हुए किसानों के लिए नयी योजना को मंजूरी प्रदान की है| इस योजना के द्वारा किसानों को 12 हजार रुपये तक का प्रति वर्ष के हिसाब से लाभ प्रदान किया जायेगा | इस योजना का लाभ मिटर्ड उपभोक्ताओं को दिया जायेगा| सरकार द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपये के हिसाब से लाभ देने का प्रावधान रखा गया है| इस योजना का कुल 1450 करोड़ रुपये का वहन सरकार को करना पड़ेगा| किसानों के लिए बिजली के बिल में इस योजना से राहत मिलेगी वहीँ बिजली की चोरी करने की समस्या भी कम होगी|
ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे किसान जिनका बिजली का बिल मीटरिंग में आता है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा| माननीय मुख्यमंत्री ने किसान मित्र ऊर्जा योजना की घोषणा बजट 2021-22 में की थी| इस योजना के लिए कुल एक हजार चार सौ पचास करोड़ रुपये की टैरिफ सब्सिडी के मद में शामिल किया गया है|
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान 2023
राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए एक महत्वकांक्षी योजना शुरू की गयी है| यह योजना जुलाई 2021 को पूर्ण रूप से धरातल पर मानी गयी अर्थात जुलाई 2021 से इस योजना का लाभ किसानों को मिलना प्रारंभ हो गया है| योजना के लाभ हेतु विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड विभाग के माध्यम से द्विमासिक विद्युत् बिल वितरण व्यवस्था के आधार पर पात्र किसानों को विद्युत् विपत्र जारी किये जायेंगे| इस विपत्र के आधार पर विद्युत् विपत्र का 60 % या अधिकतम 1000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से देय होगा| इस योजना का लाभ केंद्र या राज्य सरकार के आयकर दाताओं को नहीं दिया जायेगा|
CM Kisan Mitra Urja Yojana Highlight
योजना का नाम | मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2023 |
विभाग | कृषि विभाग, राजस्थान |
शुभारम्भ कर्ता | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत |
तिथि | 17 जुलाई, 2021 |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
लाभ/ अनुदान | प्रति वर्ष 12000 रुपये |
लाभ देना प्रारंभ | जुलाई 2021 से |
बजट | 1450 करोड़ रुपये |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक हियर |
राजस्थान किसान मित्र ऊर्जा योजना की विशेषताएं
- इस योजना के तहत किसानों को अधिकतम 12 हजार रुपये दिए जायेंगे|
- किसान द्वारा इस योजना का लाभ लेने हेतु किसी भी प्रकार का विद्युत् शुल्क बकाया नहीं होना चाहिए |
- यदि बकाया शुल्क पाया जाता है तो अगले माह के बिल से इस योजना का लाभ दिया जायेगा|
- योजना लागु होने से पहले के माह इस योजना में शामिल नहीं किये जायेंगे|
- यदि कोई किसान बिजली का कम उपयोग करता है तो उसको प्रोत्साहित किया जायेगा, उसके बिजली के बिल के वास्तविक मूल्य तथा अनुदान राशी के बिच के अंतर के पैसे किसान के बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिए जायेंगे
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के लिए पात्रता
- इस योजना के लिए आवेदनकर्ता राज्य या केंद्र सरकार का आयकर दाता नहीं होना चाहिए|
- आवेदनकर्ता का विद्युत् विभाग में बकाया बिल नहीं होना चाहिए अर्थात विद्युत् विभाग किसान में किसी भी प्रकार के रुपये नहीं मांगे, यह सुनिश्चित करें|
- किसान द्वारा योजना की सभी पात्रता शर्तों का पालन होना चाहिए|
Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojna Online Registration
अगर आप मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा| अभी इस योजना के लिए घोषणा की गयी लेकिन अधिकारिक वेबसाइट लांच नहीं की गयी है| जैसे ही इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शूरू किये जायेंगे तो हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे अतः आप हमारे साथ इस आर्टिकल से जुड़े रहें|