उत्तरप्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई

उत्तरप्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना 2024: उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना की शुरुआत की गयी है| एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तरप्रदेश का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा बेरोजगारों को काम देकर राज्य की बेरोजगारी को कम करना है| वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम यूपी के माध्यम से करोड़ों बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार मिलेगा| इस आर्टिकल में यूपी एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे इसलिए आप आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े|

एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना उत्तरप्रदेश | O.D.O.P. Training And Toolkit Scheme | दस्तावेज व पात्रता | ऑनलाइन आवेदन | आवेदन स्थिति | diupmsme.upsdc.gov.in

What is The ODOP Training And Toolkit Scheme

एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी ऐसी योजना है , जिसमें बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं| इस योजना के माध्यम से हुनर वाले सभी नागरिकों को प्रशिक्षण के माध्यम से कार्य विशेष के लिए पारंगत बनाया जाएगा | प्रशिक्षण कैम्पस कारिगरों और उद्योगपतियों के लिए उनके कारोबार को आगे बढ़ाने में बहुत कारगर सिद्ध हो रहे है | One District One Product Scheme UP के द्वारा उत्पाद विशेष के निर्माण में परफेक्ट बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि निर्मित उत्पाद निर्माण की प्रोसेस के मानकों पर शत प्रतिशत सही शाबित हो सके|

एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद विशेष हेतु चिन्हित उत्पाद से सम्बन्धित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राफ्ट की बेसिक एवं एडवांस्ड ट्रेनिंग एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण ,विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से प्रदान कराने हेतु तथा ओ.डी.ओ.पी उत्पादों की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में कुशल कार्यबल की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना संचालित है | इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षण उपरांत योजना के अंतर्गत कारीगरों / श्रमिकों को प्रासंगिक उन्नत टूल-किट का वितरण किया जायेगा।

एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना उतरप्रदेश एक नजर

योजना का नाम एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना
योजना के लौन्चकर्ता उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी
योजना का विभागसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग
योजना का उद्देश्यकार्य क्षेत्र में कुशलता प्रदान करना और कारीगरों / श्रमिकों को प्रासंगिक उन्नत टूल-किट वितरित करना

Uttar Pradesh One District One Product Training And Toolkit Scheme के उद्देश्य

  • ओ.डी.ओ.पी. योजना का उद्देश्य कार्य क्षेत्र में कुशलता प्रदान करना और कारीगरों / श्रमिकों को प्रासंगिक उन्नत टूल-किट वितरित करना है|
  • ओ.डी.ओ.पी उत्पादों की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में कुशल कार्यबल की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करना है।
  • प्रशिक्षण एवं टूलकिट स्कीम यूपी के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के बारे में प्रशिक्षण देकर उनको ओर अधिक उन्नत बनाना है|
  • ODOP योजना के द्वारा बेरोजोगारों को रोजगार भी दिया जा रहा है|
  • O.D.O.P. Scheme के द्वारा ऐसे स्थानीय उत्पादों के निर्माण के लिए प्रशिक्षण देकर उनको बढ़ावा दिया जा रहा है, जो क्षेत्र विशेष के लिए बहुत लोकप्रिय हैं और उनको किसी दुसरे स्थान पर पहचान नहीं मिल रही है|
  • One District One Product Scheme के अंतर्गत पशिक्षण के द्वारा शिल्प कला, कशीदाकारी, चमड़ा उद्योग, बंधेज कला, ललित कला, कृषि कार्य आदि क्षेत्रों को बढ़ावा देकर उनकी पहचान स्थापित की जा रही है|

एक जनपद एक उत्पाद योजना उत्तरप्रदेश में शामिल उत्पाद

  • योजना में शामिल उत्पाद : ताला, इत्र, वाद्य यन्त्र ( ढोलक ) , कांच के उत्पाद , बांसुरी आदि |
  • खाद्य प्रसंस्करण :- औरैया ( देशी घी ) , बलरामपुर ( दाल ) , गौंडा ( दाल ) , कौशाम्बी ( केला ) आदि |
  • वस्त्र उत्पाद :- अम्बेडकर नगर , बाराबंकी , इटावा आदि |
  • काष्ठ कला :- रायबरेली , सहारनपुर , बिजनोर, बस्ती आदि |
  • जरी-जरदोजी :- बदायूं, बरेली, चंदोली , ललितपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, उन्नाव आदि |

एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के लिए पात्रता व शर्तें

उत्तरप्रदेश ओडीओपी ट्रेनिंग एंड टूलकिट योजना के लिए आवश्यक पात्रता व शर्तें इस प्रकार से हैं:

  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए|
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए|
  • योजना का लाभ लेने के लिए शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है|
  • पिछले 2 वर्षों में आवेदनकर्ता द्वारा केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त नहीं किया हुआ होना चाहिए|
  • योजना के अनुसार, आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा। परिवार का अर्थ पत्ति एवं पत्नी से है।
  • योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है।

ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhaar Number)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • बैंक खाता पासबुक
  • प्रोजेक्ट योजना की सम्पूर्ण जानकारी सारांश के रूप में
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र / आयु प्रमाण

ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं प्रोत्साहन निर्देसालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना उत्तरप्रदेश | O.D.O.P. Training And Toolkit Scheme | दस्तावेज व पात्रता | ऑनलाइन आवेदन |  आवेदन स्थिति | diupmsme.upsdc.gov.in
  • इस पेज में या तो आप गोलाकार आकृति में लिखे एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप निचे स्क्रोल डाउन करके एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के बॉक्स में दिए गए आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं|
  • दोनों ही स्थिति में आपके पास एक जैसा ही कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा|
एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना उत्तरप्रदेश | O.D.O.P. Training And Toolkit Scheme | दस्तावेज व पात्रता | ऑनलाइन आवेदन |  आवेदन स्थिति | diupmsme.upsdc.gov.in
  • इसमें आपको नवीन उपयोगगकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको योजना का नाम , आवेदक का नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम, मोबाइल नंबर , ई-मेल, जिला, कैप्चर कोड आदि जानकारी भरनी हैं| और निचे दिए गए सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो आप अपनी लोग इन आईडी , पासवर्ड तथा कैप्चर कोड डालकर लोग इन कर सकते हैं|
  • अब योजना के लिए निर्धारित सभी दस्तावेज ( डाक्यूमेंट्स ) अपलोड करने हैं।
  • शपथ पत्र (यदि योजना में आवश्यक हो) का प्रिंट आउट निकाल कर नोटरी से सत्यापित प्रति को अपलोड करना होगा। 

यूपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना प्रोत्साहन

  • जो कारीगर पहले से ही कुशल हैं, उन्हें RPL (Recognition of prior Learning) के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें संबंधित क्षेत्र कौशल परिषदों (S.S.Cs) के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा।
  • अकुशल कारीगरों को 10दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांतइन कारीगरों को आर.पी.एल के तहत प्रमाणित किया जाएगा।
  • सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण अवधि के दौरान रू 200/- प्रति दिन का मानदेय मिलेगा।
  • सभी कारीगरों को प्रशिक्षण के समय, एक उन्नत टूल-किटविभाग द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

ओ.डी.ओ.पी. प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना आवेदन स्थिति 

यदि आपने एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो आपको निम्न पदों से गुजरना है|

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं प्रोत्साहन निर्देसालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
  • इस पेज में या तो आप गोलाकार आकृति में लिखे एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप निचे स्क्रोल डाउन करके एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के बॉक्स में दिए गए आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं|
  • अब आपको अपनी आवेदन संख्या डालकर ‘अपने आवेदन की स्थिति देखें’ के आप्शन पर क्लिक करना है|

ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना हेल्पलाइन नंबर 

  • Helpline No. :- 1800 1800 888

2 thoughts on “उत्तरप्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई”

Leave a Comment

sarkari yojana