पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना : Pashu Kisan Credit Card

Pashu Kisan Credit Card: राज्य सरकार पशुधन पर लोन लेने के लिए एक योजना लाई है जिसका नाम है हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना है। देश मे पशु धन के पालन के लिए पहली बार इस प्रकार की योजना सरकार लाई है। हरियाणा मे गौ रक्षा के लिए सख्त कानून बने हुये है। राज्य मे गौ रक्षा के लिए कड़े कानून बनाए गए है इसलिए पशुधन के पालन के लिए देश मे पहली बार इस प्रकार की योजना को लाया गया है जिसका नाम पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना है। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य प्रदेश के लगभग 10 लाख किसानो को पशु किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाना है | Pashu Kisan Credit Card से वे अपने जरूरत का समान या पशु के लिए चारा आदि ला सकते है सरकार इस योजना के लिए आवेदन जल्द ही शुरू करने जा रही है |

Pashu Kisan Credit Card

Pashu Kisan Credit Card Apply Online

एक नई घोषणा के आधार पर हरियाणा सरकार किसानो को पशुओ पर 1.60 लाख रूपये तक का लोन बिना गारंटी के दे रही है | यह लोन पशुओ की संख्या पर निर्भर करता है | पशुपालको को अधिकतम 3 लाख रूपये तक का यह लोन दिया जाता है | सरकार का मानना है की कई प्रकार की योजनाए लाई जा रही है लेकिन देश मे पशुधन पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना अपने आप मे पहली एसी योजना है। आपको इस बात की जानकारी दे देते है की योजना के तहत दिये जाने वाले ऋण किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर दिये जाएंगे। सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 मे प्रदेश के लगभग 10 लाख किसानो को क्रेडिट कार्ड दिये जाने का लक्ष्य रखा है यह संख्या आने वाले वर्षी मे बधाई भी जाएगी |

Pashu Kisan Credit Card का implementation

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के कार्यान्वयन के लिए 24 डेयरी दूध संयत्रों केसाथ टाई अप किया जाएगा और इनके पास चिलिंग सेंटर भी होगे इन दूध संग्रह केन्द्रो पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए किए गए किसानो के आवेदन को डेटा ओपरेटरों और पशुपालन विभाग के अधिकारिओ के सामने परस्तुत किए जाएगे | हर पशु का ज्ञान एक प्रकार का एप है जिसके तहत डेयरी मे हर पशु की जानकारी एक फोटो के साथ इसमे डाली जाएगी इस एप के उपयोग पशुपालन विभाग पशुओ की गणना करने के लिए कर्ता है यह विवरण पूरा होने पर विभाग बेंकों को जानकारी भेज देता है वह पर ये सत्यापन होते है और अगले दिन दूध वितरण केंद्र पर किसानो को Pashu Kisan Credit Card दे दिये जाते है |

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता

  • यह योजना हरियाणा राज्य ने अपने राज्य के लोगो के लि चलाई है इसलिए आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवाशी होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाला किसी भी बैंक से दिवालिया घोषित न हो |
  • आवेदक इस प्रकार की कोई अन्य योजना का लाभ ना ले रहा हो |
  • इस योजना का लाभ एक घर से केवल एक किसान ही ले सकता है |

Pashu Kisan Credit Card के लिए दस्तावेज

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत होगी :-

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana pashu kisan credit card का उद्देश्य

इस योजना से प्रदेश का किसान सशक्त बनेगा किसान को अपने पशु को पालने के लिए किसी भी प्रकार का उद्धार नही लेना होगा किसान की इस योजना से आर्थिक मदद हो पाएगी किसान को कर्ज के नीचे नहीं दबना पड़ेगा इस योजना के तह पशुधन के साथ साथ झींगा ,मछलियो के पालन के लिए भी कुछ ऋण के साथ जारी रहेगी |

योजना के तहत मीठे पानी के झींगे के लिए 1.12 लाख रुपए और खारे पानी के झींगे के लिए 92,800 रुपए निर्धारित है या राशि सरकार ने पशु चिकित्सा ,फिंडिंग ,श्रम ,बिजली आपूर्ति की लागत को शामिल करके तय की गयी राशि है आपको जानकारी के लिए बताते है की हरियाणा मे अब लगभग 89 लाख पशु धन है इन पशु धन से रोजाना 44 लाख लिटर दूध का उत्पादन होता है इन पशु पालन के लिए 29 लाख किसान परिवार है जो अपनी रोजी रोटी के लिए पशुपालन पर निर्भर है |

  • राज्य की अन्य सरकारी योजना के बारे जानने के लिए आप हरियाणा की सरकारी वैबसाइट पर जाकर देख सकते है

Pashu Kisan Credit Card Apply Online

इस योजना के तहत जिन किसानो के पास एक गाय है उनको एक गाय पर 40783 रुपए का ऋण दिया जाता है और जिन किसानो के पास एक भेंस है उनको भेंस पर 60249 रुपए का ऋण दिया जाएगा आप यह बता दे की हरियाणा का प्र्तेक प्रकार का पशुपालक इस योजना का लाभ ले सकता है योजना के तहत आपको पहले पशु किसान कार्ड बनवाना होता इस कार्ड की मदद से आप पशु पर लोन ले सकते है |

अगर आप गाय पर लोन लेते है तो ऋण की राशि हर महीने 6 किश्तों मे 6797 रुपए क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानो के खाते मे डाल दिये जाते है एक साल के बाद आपको इस लोन की पूरी राशि 4% वार्षिक ब्याज के हिसाब से लोटानी होती है जिस दिन कार्डधारक की पहली किस्त आती है उसी दिन से उसका 1 साल के लिए टाइम स्टार्ट हो जाता है |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप को सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा | बैंक में जाने के बाद आपको Pashu Credit Card का आवेदन फॉर्म लेना है उसके बाद आपको इस फॉर्म को सही सही भरना है | फॉर्म को भरने के बाद आपको इस फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और इस फॉर्म को बैंक में जमा करवाना है | लगभग 1 महीने के बाद आपको Pashu Credit Card दे दिया जाता है और इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Pashu Kisan Credit Card के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। यदि आप इस कार्ड के लिए पात्रता रखते है तो आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

Leave a Comment

sarkari yojana