प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023: PM Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ कैसे लें?

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana In Hindi | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Online | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PDF in Hindi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के प्रतेक नागरिक को जीवन बीमा योजना का लाभ देने के लिए 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुवात की थी । मोदी जी ने देश के गरीब लोग के लिए और जिनकी आय कम है उनके लिए एक जीवन बीमा योजना की शुरुवात की है । इस बीमा योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष की आयु का देश का कोई भी नागरिक ले सकता है । दोस्तो आपके मन मे कई सवाल होंगे जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है इसके लाभ क्या है और इसका लाभ कोन ले सकता है तो हम यह सब इस आर्टिकल मे जानेगे ।

इस पोस्ट में क्या है: hide
1 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023

देश के गरीब लोग के लिए और जिनकी आय कम है एसे लोग के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुवात की है । इस योजना के तहत सरकार लोगो को बहुत कम प्रीमियम पर बीमा उपलब्ध करवाती है । 18 से 50 वर्ष आयु के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है । यह बीमा योजना लोगो को वार्षिक जीवन बीमा कवरेज प्रदान करती है । आपको जानकार खुसी होगी की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम दर बहुत कम है जो की आपको प्रतिवर्ष 330 रुपए देना होता है । प्रीमियम की राशि आपके बैंक अकाउंट से औटोमेटिक काट ली जाती है ।

योजना के तहत आपके द्वारा एक बार प्रीमियम देने के बाद अगले साल भी 330 रुपए प्रतिवर्ष प्रीमियम देना होता है । PMJJBY के तहत जिस व्यक्ति के नाम पर बीमा किया गया है उसकी मृत्यु होने पर उसके द्वारा नामित व्यक्ति को 2 लाख रुपए की राशि दी जाती है ।Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए आपके पास अपना बैंक खाता होना जरूरी है और उसमे इतनी राशि होनी जरूरी है की आपका बीमा प्रीमियम रिनेव हो सके अगर आपके बैंक खाते मे प्रीमियम की राशि नहीं है तो आपकी पॉलिसी रद कर दी जाएगी ।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
योजना टाइप केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी
कब शुरू हुई 9 मई 2015 को
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य देश के गरीब और कम आय वाले लोगो को बीमा उपलब्ध करवाना
बीमा की राशि 2 लाख रुपए

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana

केंद्र सरकार ने देश की जनता को बीमा संबन्धित और पेंशन संबन्धित लाभ देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाये चला रखी है जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि है । सरकार की यह योजना एक टर्म इन्स्योरेंस प्लान है । टर्म प्लान का मतलब यह होता है की जैसे जोखिम से सुरक्षा करना । जो बीमा कंपनिया होती है वो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको बीमा उपलभ्ध करवाती है । पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर ही बीमा की राशि उसके द्वारा नामित व्यक्ति को मिलती है । अगर समय के बाद मे भी पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं होती है तो इसका लाभ आपको नहीं मिलेगा ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मे बीमा की रकम 2 लाख रुपए है जो की बीमाधारक की मृत्यु के बाद उसके द्वारा नामित व्यक्ति को दी जाती है ।
  • योजना के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक है और परिपक्वव की उम्र 55 वर्ष है ।
  • आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपए सालाना प्रीमियम के रूप मे देने होते है ।
  • सरकार प्रीमियम की राशि आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिये काट लेती है ।
  • PMJJBY के तहत हर साल आपको अपने टर्म प्लान को रिन्यू करवाना होता है ।
  • इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसमे बीमा खरीदने के लिए आपको किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती है ।
  • अगर बीमा धारक समय के बाद भी ठीक ठाक रहता है तो इस बीमा की राशि उसे नहीं मिलेगी ।
  • योजना के तहत पॉलिसी को किसी भी तारीख को खरीदी गयी है हो पहले साल उसका कवरेज अगले साल के 31 मई तक होगा ,बाद मे हर साल 1 जून को प्रीमियम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है ।
  • Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2023 एक साल के लिए बीमा होता है लेकिन अगर आप एक साल से अधिक के लिए बीमा लेते है तो आप ले सकते है जिसके बाद बैंक हर साल आपके खाते से प्रीमियम की राशि काट लेता है । जिस दीन बैंक आपके खाते से राशि काटता है उसी दिन से आपको इस योजना का लाभ मिलने लगता है ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे

  • एसे लोग जिनकी आय कम है जो गरीब है वे इस योजना के तहत जीवन बीमा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आपको बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है ।
  • योजना के तहत आपको हर साल बहुत ही कम प्रीमियम 330 रुपए देना होता है और वो भी बैंक आपके बचत खाते से अपने आप काट लेता है ।
  • इस योजना के तहत आपको 2 लाख रुपए की बीमा राशि मिलती है ।
  • जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग है उनको इस योजना से बहुत लाभ मिलेगा ।
  • योजना के तहत मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है |

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए पात्रता

  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 50 साल से बीच होनी चाहिए ।
  • जिस व्यक्ति के एक या एक से अधिक बचत खाते है वो किसी एक बचत खाते से ही इस योजना का लाभ ले सकता है ।
  • हर साल प्रीमियम रिन्यूव के लिए आपके खाते मे कम से कम 330 रुपए होने चाहिए ।

Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबूक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान पत्र

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करे

  • अगर आप जीवन बीमा का लाभ लेना चाहते है और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले जनसुरक्षा की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा । इसलिंक पर क्लिक करने पर आप इस वैबसाइट के होम पेज पर आ जाते है ।
जनसुरक्षा
  • वैबसाइट के होम पेज से आपको PMJJBY Application Form PDF download करना होगा ।
  • आप उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके यह फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
  • इस एप्लिकेशन फॉर्म मे मांगी गयी सारी जानकारी आपको सही सही भरनी होती है उसके बाद इस फॉर्म को आप उस बैंक मे लेजाए जहा पर आपका बचत खाता है ।
pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana hindi
  • इस फॉर्म के साथ एक सहमति पत्र पुर प्रीमियम राशि (Consent letter and premium amount) के ऑटो डेबिट जमा करे और इस फॉर्म के साथ मांगे गए सारे डॉकयुमेंट अटेच करे और इसे बैंक मे जमा करवा दे ।

जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा जहाँ पर पॉलिसी धारक का खाता है | पॉलिसी धारक का नॉमिनी पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद क्लेम के लिए आवेदन कर सकता है |
  • आप बैंक में जाकर या निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके क्लेम फॉर्म डाउनलोड कर सकते है:
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम फॉर्म
 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म
  • नॉमिनी को बैंक से डिस्चार्ज  लेना होगा इसके बाद नॉमिनी को डिस्चार्ज  और फॉर्म को मृत्यु प्रमाण पत्र और कैंशल चेक के साथ जमा करना होगा |

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Bank List

इस योजना के तहत आने वाले रजिस्टर्ड बैंक इस प्रकार से है :-

बैंक का नाम बैंक का नाम
Allahabad BankAndhra Bank
Axis BankBank of Baroda
Bank of IndiaBank of Maharashtra
Bhartiya Mahila BankCanara Bank
City Union Bank LtdCentral Bank of India
Corporation BankDena Bank
HDFC Bank LtdFederal Bank Ltd
ICICI Bank LtdIDBI Bank Ltd
Indian Overseas BankIndian Bank
Induslnd Bank LtdState Bank of India
Kotak Mahindra Bank LtdKarur Vysya Bank Ltd
Lakshmi Vilas BankState Bank of Bikaner & Jaipur
Punjab National BankPunjab & Sind Bank
Ratnakar Bank LtdSouth Indian Bank Ltd
State Bank of HyderabadJammu & Kashmir Bank Ltd
Vijaya BankState Bank of Mysore
State Bank of TravancoreOriental Bank of Commerce
Syndicate BankUCO Bank
Union Bank of IndiaUnited Bank of India
State Bank of PatialaYes Bank Ltd

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना टोल फ्री नंबर

  • Toll Free Number : 1800-180-1111 / 1800-110-001

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना स्टेट वाइज़ टोल फ्री नंबर

राज्य का नाम SLBC संयोजक बैंक का नामटोल फ्री नंबर
Andhra PradeshAndhra Bank1800-425-8525
Andman & Nicobar IslandState Bank of India1800-345-4545
Arunachal PradeshState Bank of India1800-345-3616
AssamState Bank of India1800-345-3756
BiharState Bank of India1800-345-6195
ChandigarhPunjab National Bank1800-180-1111
ChhattisgarhState Bank of India1800-233-4358
Dadra & Nagar HaveliDena Bank1800-225-885
Daman & DiuDena Bank1800-225-885
DelhiOriental Bank of Commerce1800-1800-124
GoaState Bank of India1800-2333-202
GujaratDena Bank1800-225-885
HaryanaPunjab National Bank1800-180-1111
Himanchal PradeshUCO Bank1800-180-8053
JharkhandBank of India1800-345-6576
KarnatakaSyndicate Bank-SLBC1800-4259-7777
KeralaCanara Bank1800-425-11222
LakshadweepSyndicate Bank1800-4259-7777
Madhya PradeshCentral Bank of India1800-233-4035
MaharashtraBank of Maharashtra1800-102-2636
ManipurState Bank of India1800-345-3858
MeghalyaState Bank of India1800 – 345 – 3658
MizoramState Bank of India1800-345-3660
NagalandState Bank of India1800-345-3708
OdishaUCO Bank1800-345-6551
PuducherryIndian Bank1800-4250-0000
PunjabPunjab National Bank1800-180-1111
RajasthanBank of Baroda1800-180-6546
SikkimState Bank of India1800-345-3256
TelanganaState Bank of Hyderabad1800-425-8933
Tamil NaduIndian Overseas Bank1800-425-4415
Uttar PradeshBank of Baroda1800-102-4455,
1800-223-344
UttrakhandState Bank of India1800-180-4167
West Bengal and TripuraUnited Bank of India1800-345-3343

इस आर्टिकल में दोस्तों PM Jeevan Jyoti Bima Yojana के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। यह एक भारत सरकार की कल्याणकारी योजना है जिसके तहत धारक को 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बिमा दिया जाता है। आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आपको इस योजना के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप इस आर्टिकल के कमेन्ट में लिख सकते है।

FAQs

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है?

इस योजना को देश के गरीब लोग को और जिनकी आय कम है उनको बीमा उपलब्ध करवाने के लिए इस योजना की शुरुवात की है । इस योजना के तहत बीमाधारक की मृत्यु के बाद उसके नामित व्यक्ति को 2 लाख रुपए का बीमा की राशि दी जाती है ।

पीएम जीवन ज्योति बीमा के लिए क्लेम कैसे करे ?

योजना के तहत अगर बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके द्वारा नामित व्यक्ति को बीमा की राशि मिलती है । नामित व्यक्ति बीमा राशि प्राप्त करने के लिए क्लेम कर सकता है । क्लेम करने के लिए उसको सबसे पहले बैंक मे संपर्क करना होगा । बैंक से आपको क्लेम फॉर्म लेना होगा और डिस्चार्ज की रशीद लेनी होती है । आपको इस फॉर्म और रशीद के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र और केंसल चेक की फोटोकोपी बैंक मे जमा करवानी होती है ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का क्या लाभ है?

इस योजना के तहत धारक को 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बिमा उपलब्ध करवाया जाता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत जीवन बीमा की राशि कितनी है?

2 लाख रूपये ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना कैसे बंद करें?

जिस बैंक में आपने इस योजना के तहत आवेदन किया है उसी बैंक में जाकर आप इस योजना को बंद कर सकते है।

इस योजना को कब शुरू किया गया था?

वर्ष 2015  में इस योजना को शुरू किया गया था।

Leave a Comment