Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana In Hindi | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Online | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PDF in Hindi
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के प्रतेक नागरिक को जीवन बीमा योजना का लाभ देने के लिए 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुवात की थी । मोदी जी ने देश के गरीब लोग के लिए और जिनकी आय कम है उनके लिए एक जीवन बीमा योजना की शुरुवात की है । इस बीमा योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष की आयु का देश का कोई भी नागरिक ले सकता है । दोस्तो आपके मन मे कई सवाल होंगे जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है इसके लाभ क्या है और इसका लाभ कोन ले सकता है तो हम यह सब इस आर्टिकल मे जानेगे ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023
देश के गरीब लोग के लिए और जिनकी आय कम है एसे लोग के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुवात की है । इस योजना के तहत सरकार लोगो को बहुत कम प्रीमियम पर बीमा उपलब्ध करवाती है । 18 से 50 वर्ष आयु के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है । यह बीमा योजना लोगो को वार्षिक जीवन बीमा कवरेज प्रदान करती है । आपको जानकार खुसी होगी की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम दर बहुत कम है जो की आपको प्रतिवर्ष 330 रुपए देना होता है । प्रीमियम की राशि आपके बैंक अकाउंट से औटोमेटिक काट ली जाती है ।
योजना के तहत आपके द्वारा एक बार प्रीमियम देने के बाद अगले साल भी 330 रुपए प्रतिवर्ष प्रीमियम देना होता है । PMJJBY के तहत जिस व्यक्ति के नाम पर बीमा किया गया है उसकी मृत्यु होने पर उसके द्वारा नामित व्यक्ति को 2 लाख रुपए की राशि दी जाती है ।Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए आपके पास अपना बैंक खाता होना जरूरी है और उसमे इतनी राशि होनी जरूरी है की आपका बीमा प्रीमियम रिनेव हो सके अगर आपके बैंक खाते मे प्रीमियम की राशि नहीं है तो आपकी पॉलिसी रद कर दी जाएगी ।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) |
योजना टाइप | केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी |
कब शुरू हुई | 9 मई 2015 को |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | देश के गरीब और कम आय वाले लोगो को बीमा उपलब्ध करवाना |
बीमा की राशि | 2 लाख रुपए |
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana
केंद्र सरकार ने देश की जनता को बीमा संबन्धित और पेंशन संबन्धित लाभ देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाये चला रखी है जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि है । सरकार की यह योजना एक टर्म इन्स्योरेंस प्लान है । टर्म प्लान का मतलब यह होता है की जैसे जोखिम से सुरक्षा करना । जो बीमा कंपनिया होती है वो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको बीमा उपलभ्ध करवाती है । पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर ही बीमा की राशि उसके द्वारा नामित व्यक्ति को मिलती है । अगर समय के बाद मे भी पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं होती है तो इसका लाभ आपको नहीं मिलेगा ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विशेषताएं
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मे बीमा की रकम 2 लाख रुपए है जो की बीमाधारक की मृत्यु के बाद उसके द्वारा नामित व्यक्ति को दी जाती है ।
- योजना के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक है और परिपक्वव की उम्र 55 वर्ष है ।
- आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपए सालाना प्रीमियम के रूप मे देने होते है ।
- सरकार प्रीमियम की राशि आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिये काट लेती है ।
- PMJJBY के तहत हर साल आपको अपने टर्म प्लान को रिन्यू करवाना होता है ।
- इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसमे बीमा खरीदने के लिए आपको किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती है ।
- अगर बीमा धारक समय के बाद भी ठीक ठाक रहता है तो इस बीमा की राशि उसे नहीं मिलेगी ।
- योजना के तहत पॉलिसी को किसी भी तारीख को खरीदी गयी है हो पहले साल उसका कवरेज अगले साल के 31 मई तक होगा ,बाद मे हर साल 1 जून को प्रीमियम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है ।
- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2023 एक साल के लिए बीमा होता है लेकिन अगर आप एक साल से अधिक के लिए बीमा लेते है तो आप ले सकते है जिसके बाद बैंक हर साल आपके खाते से प्रीमियम की राशि काट लेता है । जिस दीन बैंक आपके खाते से राशि काटता है उसी दिन से आपको इस योजना का लाभ मिलने लगता है ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे
- एसे लोग जिनकी आय कम है जो गरीब है वे इस योजना के तहत जीवन बीमा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आपको बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है ।
- योजना के तहत आपको हर साल बहुत ही कम प्रीमियम 330 रुपए देना होता है और वो भी बैंक आपके बचत खाते से अपने आप काट लेता है ।
- इस योजना के तहत आपको 2 लाख रुपए की बीमा राशि मिलती है ।
- जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग है उनको इस योजना से बहुत लाभ मिलेगा ।
- योजना के तहत मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है |
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 50 साल से बीच होनी चाहिए ।
- जिस व्यक्ति के एक या एक से अधिक बचत खाते है वो किसी एक बचत खाते से ही इस योजना का लाभ ले सकता है ।
- हर साल प्रीमियम रिन्यूव के लिए आपके खाते मे कम से कम 330 रुपए होने चाहिए ।
Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबूक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान पत्र
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करे
- अगर आप जीवन बीमा का लाभ लेना चाहते है और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले जनसुरक्षा की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा । इसलिंक पर क्लिक करने पर आप इस वैबसाइट के होम पेज पर आ जाते है ।
- वैबसाइट के होम पेज से आपको PMJJBY Application Form PDF download करना होगा ।
- आप उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके यह फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
- इस एप्लिकेशन फॉर्म मे मांगी गयी सारी जानकारी आपको सही सही भरनी होती है उसके बाद इस फॉर्म को आप उस बैंक मे लेजाए जहा पर आपका बचत खाता है ।
- इस फॉर्म के साथ एक सहमति पत्र पुर प्रीमियम राशि (Consent letter and premium amount) के ऑटो डेबिट जमा करे और इस फॉर्म के साथ मांगे गए सारे डॉकयुमेंट अटेच करे और इसे बैंक मे जमा करवा दे ।
जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम कैसे करें ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा जहाँ पर पॉलिसी धारक का खाता है | पॉलिसी धारक का नॉमिनी पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद क्लेम के लिए आवेदन कर सकता है |
- आप बैंक में जाकर या निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके क्लेम फॉर्म डाउनलोड कर सकते है:
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम फॉर्म
- नॉमिनी को बैंक से डिस्चार्ज लेना होगा इसके बाद नॉमिनी को डिस्चार्ज और फॉर्म को मृत्यु प्रमाण पत्र और कैंशल चेक के साथ जमा करना होगा |
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Bank List
इस योजना के तहत आने वाले रजिस्टर्ड बैंक इस प्रकार से है :-
बैंक का नाम | बैंक का नाम |
---|---|
Allahabad Bank | Andhra Bank |
Axis Bank | Bank of Baroda |
Bank of India | Bank of Maharashtra |
Bhartiya Mahila Bank | Canara Bank |
City Union Bank Ltd | Central Bank of India |
Corporation Bank | Dena Bank |
HDFC Bank Ltd | Federal Bank Ltd |
ICICI Bank Ltd | IDBI Bank Ltd |
Indian Overseas Bank | Indian Bank |
Induslnd Bank Ltd | State Bank of India |
Kotak Mahindra Bank Ltd | Karur Vysya Bank Ltd |
Lakshmi Vilas Bank | State Bank of Bikaner & Jaipur |
Punjab National Bank | Punjab & Sind Bank |
Ratnakar Bank Ltd | South Indian Bank Ltd |
State Bank of Hyderabad | Jammu & Kashmir Bank Ltd |
Vijaya Bank | State Bank of Mysore |
State Bank of Travancore | Oriental Bank of Commerce |
Syndicate Bank | UCO Bank |
Union Bank of India | United Bank of India |
State Bank of Patiala | Yes Bank Ltd |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना टोल फ्री नंबर
- Toll Free Number : 1800-180-1111 / 1800-110-001
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना स्टेट वाइज़ टोल फ्री नंबर
राज्य का नाम | SLBC संयोजक बैंक का नाम | टोल फ्री नंबर |
---|---|---|
Andhra Pradesh | Andhra Bank | 1800-425-8525 |
Andman & Nicobar Island | State Bank of India | 1800-345-4545 |
Arunachal Pradesh | State Bank of India | 1800-345-3616 |
Assam | State Bank of India | 1800-345-3756 |
Bihar | State Bank of India | 1800-345-6195 |
Chandigarh | Punjab National Bank | 1800-180-1111 |
Chhattisgarh | State Bank of India | 1800-233-4358 |
Dadra & Nagar Haveli | Dena Bank | 1800-225-885 |
Daman & Diu | Dena Bank | 1800-225-885 |
Delhi | Oriental Bank of Commerce | 1800-1800-124 |
Goa | State Bank of India | 1800-2333-202 |
Gujarat | Dena Bank | 1800-225-885 |
Haryana | Punjab National Bank | 1800-180-1111 |
Himanchal Pradesh | UCO Bank | 1800-180-8053 |
Jharkhand | Bank of India | 1800-345-6576 |
Karnataka | Syndicate Bank-SLBC | 1800-4259-7777 |
Kerala | Canara Bank | 1800-425-11222 |
Lakshadweep | Syndicate Bank | 1800-4259-7777 |
Madhya Pradesh | Central Bank of India | 1800-233-4035 |
Maharashtra | Bank of Maharashtra | 1800-102-2636 |
Manipur | State Bank of India | 1800-345-3858 |
Meghalya | State Bank of India | 1800 – 345 – 3658 |
Mizoram | State Bank of India | 1800-345-3660 |
Nagaland | State Bank of India | 1800-345-3708 |
Odisha | UCO Bank | 1800-345-6551 |
Puducherry | Indian Bank | 1800-4250-0000 |
Punjab | Punjab National Bank | 1800-180-1111 |
Rajasthan | Bank of Baroda | 1800-180-6546 |
Sikkim | State Bank of India | 1800-345-3256 |
Telangana | State Bank of Hyderabad | 1800-425-8933 |
Tamil Nadu | Indian Overseas Bank | 1800-425-4415 |
Uttar Pradesh | Bank of Baroda | 1800-102-4455, 1800-223-344 |
Uttrakhand | State Bank of India | 1800-180-4167 |
West Bengal and Tripura | United Bank of India | 1800-345-3343 |
इस आर्टिकल में दोस्तों PM Jeevan Jyoti Bima Yojana के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। यह एक भारत सरकार की कल्याणकारी योजना है जिसके तहत धारक को 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बिमा दिया जाता है। आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आपको इस योजना के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप इस आर्टिकल के कमेन्ट में लिख सकते है।