देश की जनता को जीवन बिमा सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना की शुरुवात की है | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के वार्षिक बजट में 28 फरवरी 2015 को इस योजना की शुरुवात की थी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना की सबसे बढ़ी ख़ास बात यह है की इसमें मात्र 12 रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना बिमा किया जाता है | इस आर्टिकल में हम आपको PMSBY योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे की यह योजना क्या है, किस प्रकार से इस योजना में हम दुर्घटना बिमा का लाभ ले सकते है, किस प्रकार से हमे आवेदन करना होगा और कोन कोन आवेदन कर सकता है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana – PMSBY
देश की जनता को सुरक्षा बिमा उपलब्ध करवाने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को इस योजना की शुरुवात की थी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना का संचालन कुछ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की तरह ही है | सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की सफलता को देखते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना की शुरुवात की है | PMSBY योजना की सबसे बढ़ी खास बात यह यह की इसमें लाभार्थी को सिर्फ 12 रूपये सालना के प्रीमियम पर दुर्घटना बिमा दिया जाता है यानि की अगर बिमा सुरक्षा धारक की किसी भी एक्सीडेंट में मोत हो जाती है या फिर एक्सीडेंट में अपंगता हो जाती है तो उसे 2 लाख रूपये की सहायता राशी दी जाती है | सरकार का कहना है की भविष्य में प्रधानमंत्री बिमा सुरक्षा योजना को ,प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दिया जायेगा | इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदक की उम्र 18 साल से 70 साल होनी चाहिए |
PMSBY Online Apply
इस योजना में जो 12 रूपये का प्रीमियम होता है वो बैंक आपके अकांउट से अपने आप काट लेता है इसलिए आपके खाते में कम से कम 12 रूपये होने चाहिए | PMSBY को प्रति 1 साल बाद रिन्यू करवाना होता है | यह एक दुर्घटना पालिसी है जिसमे दुर्घटना के समय मोत होने पर या फिर अपंगता होने पर 2 लाख रूपये की राशी दी जाती है | अगर अपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकत है | मेरे ख्याल से आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहत अपना बिमा करवाना चाहिये |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना (पीएमएसबीवाई) का उद्देश्य
देश में जो भी बिमा योजना है उनमे या तो प्रीमियम अधिक होने पर गरीब लोग उसको अफोर्ड नहीं कर पाते है जिसके कारन देश का हर कोई नागरिक बिमा नहीं करावास्कता है | जबकि सुरक्षा बिमा आज के समय में बहुत जरूरी होता है |लोगो की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है ताकि लोगो को बहुत ही कम प्रीमियम पर सुरक्षा बिमा उपलब्ध करवाया जाये और देश के अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके |
PMSBY योजना का लाभ लेकर देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम करवा सकता है |बहुत से लोगो को यह सवाल होता है की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दीजिए या फिर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बताएं तो आपके सारे सवाल इस आर्टिकल में आपको मिलेगे |
केंद्र सरकार ने दो एसी बिमा योजना को शुरू किया जिनका प्रीमियम बहुत ही कम है ताकि देश का प्रतेक नागरिक आसानी से इन योजनाओ का लाभ ले सकते है ये दो है प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना है | आपको जानकर खुसी होगी की इन दोनों ही योजनाओ में आपको 4 लाख रूपये तक का लाभ बिमा के रूप में मिलता है जबकि दोनों में ही प्रीमियम की कुल राशी 342 रूपये है |
PMSBY highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
कब शुरू की गयी | 28 फरवरी 2015 |
किसने शुरू की | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने |
प्रीमियम की राशी | 12 रूपये सालाना |
कवरेज नियम | पूर्ण होने पर – 2 लाख रूपये आंशिक – 1 लाख रूपये |
लाभार्थी | देश का हर व्यक्ति |
उद्देश्य | नागरिको को बिमा पालिसी उपलब्ध करवाना |
PMSBY में कितने लोग शामिल हो रहे है
केंद्र सरकार की जानकारी के अनुसार हर हफ्ते करीब 1.5 लाख लो पीएमएसबीवाई योजना से जुड़ रहे है और अब तक 13.53 करोड़ लोगो ने इस योजाना के तहत मात्र 12 रुपए सालाना प्रीमियम पर बिमा करवा चुके है | अगर आप भी इस योजना के तहत अपना बिमा करवाना चाहते है तो जल्दी कीजिये और अपने परिवार का भविष्य बनाइये |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता क्या है
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
- आवेदक की उम्र 18 साल से 70 साल के बिच होनी चाहिए |
- अगर लाभार्थी के एक से अधिक बचत खाता है तो वो किसी एक बचत खाता के जरिये इस योजना से जुड़ सकता है |
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है |
- बचत खाते में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना जरुरी है बैंक इसके लिए अलग से कोई सूचना नहीं देता है |
- PMSBY योजना के तहत आपका प्रीमियम डेबिट होने की दिनांक से शुरू हो जाता है |
- आपके खाते में बेलेंस होना जरुरी है अगर खाते पैसे नहीं होते है तो आपकी पालिसी रद्द कर दी जाती है |
- अगर लाभार्थी के द्वारा प्रीमियम जमा नहीं करवाया जाता है तो पालिसी को रिन्यू नहीं करवाया जायेगा |
PMSBY के लाभ
- इस योजना का सबसे बड़ा लाभ उन लोगो को मिलेगा जो की किसी बड़े प्रीमियम वाली योजना का लाभ नहीं ले सकते है |
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है की इस योजना में केवल 12 रूपये की वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का बिमा की राशी मिलती है |
- pradhanmantri surksha bima yojana एक दुर्घटना पालिसी योजना है जिसके तहत दुर्घटना होने पर मृत्यु या अपंग होने पर बिमा की राशी के लिए क्लेम किया जा सकता है |
- एक्सीडेंट में मोत या अपंग होने पर 2 लाख रूपये और आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रूपये की बीमा राशी दी जाती है |
- देश की सभी नामित बिमा कम्पनियों में प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना को शुरू किया गया है |और जो बिमा कम्पनिया प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना की शर्तो को मानते है वो इस योजना को शुरू कर सकते है |
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना वर्तमान में SBI बैंक के द्वार शुरू की है |
- चूँकि यह भारत सरकार की योजना है इसलिए इस योजना में किसी भी डरने वाली बात नहीं है |
PMSBY को छोड़ने पर
अगर कोई लाभार्थी प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना में शामिल होता है और बाद में इस योजना को किसी कारन वश छोड़ देता है और बाद में अगर दुबारा ज्वाइन करना चाहता है तो वो कर सकता है लेकिन इसके लिए उसे कुछ शर्तो का पालन करना होता है. अगर लाभार्थी समय पर प्रीमियम की राशी जमा नहीं करता है तो उसकी पालिसी बंद कर दी जाती है | लाभार्थी केवल एक ही बचत खाते का उपयोग प्रीमियम के लिए कर सकता है |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना में टेक्स की सुविधा
अधिनियम 80C के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना टेक्स फ्री है |अगर लाभार्थी के द्वारा फॉर्म G या फॉर्म H जमा नहीं किया गया है तो योजना के तहत आपकी कुल आय से 2% TDS काट लिया जाता है | प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना में ३१ मई से पहले प्रीमियम भरना होता है जो की बैंक के द्वारा अपने आप काट लिया जाता है | PMSBY की अवधि 1 जून से 31 मई तक 1 साल के लिए होती है |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana से कैसे जुड़े
aगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते है तो आप को इसकेलिए उस बैंक में जाना होगा जहा पर आपका बचत खाता है |उस बैंक में जाकर के आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना पालिसी के लिए आवेदन करना होगा | और बैंक में आपको यह स्वीक्रति देनी होती है की आपके एकाउंट से अपने आप प्रीमियम की राशी कटी ली जाये |
आपको यह ध्यान में रखना है की आपका आधार कार्ड आपके बचत खाते से जुड़ा हुवा होना चाहिए |आपको Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के तहत प्रतिवर्ष 1 जून से पहले बैंक को फॉर्म भरकर देना होता है | आप इस योजना का लाभ लेने के लिए बिमा एजेंट से भी सम्पर्क कर सकते है आप निजी कम्पनिया या सरकारी कम्पनिया जो यह प्लान बेचती है उनसे सम्पर्क कर सकते है |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले जन धन से जन सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Forms का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है|
- इस पेज पर आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करके प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना फॉर्म PDF डाउनलोड कर सकते है |
- इस फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी आपको भरनी होती है उसके बाद इस फॉर्म के साथ अपने सरे डाक्यूमेंट्स अटेच करे और इसे बैंक में जाकर के जमा करवा दे और इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना में क्या अंतर है ?
अंतर | PMJJBY | PMSBY |
प्रीमियम की राशी | 330 रूपये प्रतिवर्ष | 12 रूपये प्रतिवर्ष |
आयु सीमा | 18 से 50 वर्ष | 18 से 70 वर्ष |
कवरेज नियम | मृत्यु कवरेज (एक्सीडेंटल/ सामान्य ) | एक्सीडेंटल कवरेज (पूर्ण 2 लाख / आंशिक 1 लाख ) |
कवरेज अवधि | 50 वर्ष तक | जब तक सुचारू रखे |
हेल्पलाइन नंबर
- Toll-Free – 1800-180-1111 / 1800-110-001
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको PMSBY के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पधार आवेदन कर सकते है। आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि अन्य लोगो को भी इस योजना के बारे में सही से जानकारी मिल सके।
JAY KISHAN JAY JWAN