प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें : PM Online Complaint

प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करे – कभी आपने सोचा है की आप प्रधानमंत्री से सीधे शिकायत कर सकते है | प्रधानमंत्री से शिकायत करने के लिए आपको दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है | आप अपने मोबाइल फोन से प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कर सकते है | इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप किस प्रकार से प्रधानमंत्री से शिकायत कर सकते है और शिकायत के क्या कारन हो सकते है तो आप यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कैसे करे

PM se online shikayat kaise kare

आपको जानकर खुसी होगी की आप प्रधानमंत्री से सीधे अपने फोन से ऑनलाइन शिकायत कर सकते है | यदि को पुलिस आपको सता रहि है या फिर किसी भी प्रकार का कोई घोटाला हो रहा हो, किसी भी प्रकार का आपको कोई शुझाव प्रधानमंत्री को देना हो या फिर किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट ने आपको सता रखा है तो आप प्रधानमंत्री को देश के किसी भी कोने से ऑनलाइन शिकायत कर सकते है | अगर आप प्रधानमंत्री से शिकायत करते है तो इसका मतलब यह नहीं है की आपको दिल्ली जाना पड़ेगा अब आप अपने फोन से देश के किसी भी कोने से प्रधानमंत्री हेल्पलाइन शिकायत नंबर की मदद सेशिकायत कर सकते है या फिर कोई सन्देश दे सकते है |

प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कैसे करे ?

तो आइये जानते है की आप किस प्रकार से ऑनलाइन शिकायत कर सकते है | शिकायत करने के लिए आपक निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करे :-

प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कैसे करे
  • क्लिक करने पर आपके सामने pm इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाती है | आपको वेबसाइट के कोने में Language का आप्शन दिखाई देगा आप यहाँ से अपनी भासा का चयन कर सकते है |
  • मन की हमने यहाँ पर हिंदी भासा का चयन किया है और अब आपको इसी के हिसाब से आगे जानकारी मिलेगी |
  • हिंदी भासा का चयन करके पर पूरी वेबसाइट हिंदी में हो जाती है | वेबसाइट में निचे स्क्रोल करने पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे जिनमे एक है अपने विचार, सुझाव, राय यहाँ साझा करे और दूसरा आप्शन है प्रधानमंत्री को लिखे का आप्शन है |
प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कैसे करे
  • अगर आप प्रधानमंत्री को कोई शिकायत करना चाहते है तो आपको प्रधानमंत्री को लिखे के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
प्रधानमंत्री शिकायत फॉर्म
  • इस फॉर्म में आपको जानकारी भरनी है ,क्या जानकारी भरनी है आप इस फॉर्म में देख सकते है।
  • आपको अपना नाम डालना है
  • शिकायतकर्त्ता की श्रेणी / Complainant Category
  • राष्ट्र / Country
  • पता/ Address
  • पिनकोड / Pincode
  • राज्य/ State
  • जनपद/ District
  • फोन नं / Phone No.
  • मोबाइल नं / Mobile No
  • ईमेल आई डी / Email Id
  • फिर निचे आपको श्रेणी (Category) का आप्शन दिखाई देगा,आप किस प्रकार की शिकायत करना चाहते है, आप लोक शिकायत करना चाहते है, सुझाव /प्रतिक्रिया देना चाहते है, वित्तीय धोखाधडी/घोटाले के बारे में जानकारी देना चाहते है, अभिवादन सुभकामनाये देना चाहते है ,प्रधानमंत्री के साथ नियाजित भेंट या फिर सन्देश अनुरोध करना चाहते है |
  • इसके बाद आपको निचे के शिकायत बॉक्स धिखई देगा आपको इसम अपनी शिकायत दर्ज करनी है |इस बॉक्स के उपर कुछ वार्निंग दी गयी है जिसके अनुसार आप इसमें Special characters like ( ^ [ ^ { } ` ~ | ^ & # ! \ [ \ ] < > ] $ ) का प्रयोग नहीं कर सकते है |
  • जो भी आप अपनी शिकायत दर्ज कर रहे है उसके वर्ड की लिमिट 4000 है यानि की आप इससे अधिक सब्दो को नहीं लिख सकते है |
  • अगर आपने पहले से कही से शिकायत लिख रखी है और आपका उसका pdf फोर्मेंट है तो वो भी आप यहाँ पर अपलोड कर सकते है | उसके बाद आपको केप्चा कोड डालने है |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है | अगर आपका फॉर्म सही तरीके से सबमिट हो जाता है तो आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाता है |
  • इन रजिस्ट्रेशन नंबर को आप को अपने पास सुरक्षित रख लेना है |

प्रधानमंत्री शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करे ?

  • अगर आपने प्रधानमंत्री से शिकायत की है और आप अब अपने शिकायत का स्टेटस देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले आपको प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा |
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको टॉप में View Status का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
प्रधानमंत्री शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करे
  • इस फॉर्म में आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर डालने है उसके बाद आपको ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर डालने है उसके बाद आपको केप्चा कोड डालने है और फॉर्म को Submit करना है |
  • सबमिट करते ही आपकी सारी डिटेल्स आ जाती है और इस प्रकार से आप अपने शिकायत का स्टेटस देख सकते है | अगर आप चाहो तो यहाँ से अपनी शिकायत का स्टेटस डाउनलोड या फिर प्रिंट निकाल सकते है |
  • जब भी आप शिकायत करते है तो इसका मतलब यह नहीं है की अपने जो शिकायत की है उसका उपाय आपको तुरंत मिल जायेगा, इसमें अधिकतम 3 महीने तक का समय लग सकता है |

शिकायत नंबर

  • Helpline Number : 011-23386447

3 thoughts on “प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें : PM Online Complaint”

  1. मेरी जमीन कब्जे में है इस संबंध में मैं सभी के पास लेटर लिख चुका हूं माननीय प्रधानमंत्री माननीय राष्ट्रपति माननीय मुख्यमंत्री और सभी अधिकारी गण

    Reply
  2. Pm sir good evening
    Sir hmare nagar panchayat chhutmalpur me 8 hours be lite nahi aarhe h aapse request h plz is par apne dya darste dale

    Reg robin gupta
    Chhutmalpur
    Nagar panchyat

    Reply

Leave a Comment

telegram group join