राजस्थान आबकारी नीति 2023: Rajasthan Abkari Vibhag

Rajasthan Abkari Vibhag 2023– अगर आप राजस्थान के निवासी है तो यह आर्टिकल आपके लिए है | अगर आप दारू ठेका खोलना चाहते है तो आपको इसके लिए आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है आप अपने घर पर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट पर जारी की है। इस वेबसाइट की मदद से आप आसानी से आवेदन कर सकते है |

अगर आप अंग्रेजी बियर का ठेका लेना चाहते है तो आपको इसके लिए राजस्थान आबकारी विभाग वेबसाइट पर जाकर के आवेदन करना होगा | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान शराब की दुकान खोलने के नियम, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

rajasthan abkari niti

Table of Contents

Rajasthan Abkari Vibhag 2023

राजस्थान आबकारी विभाग लाटरी 2023 में नाम देखने से पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा | राजस्थान सरकार ने राज्य के लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट जारी की है जिस पर आप ऑनलाइन आवेदन करने के साथ साथ लिस्ट भी देख सकते है | राजस्थान सरकार ने अब न्यु आबकारी निति जारी कर दी है | शराब की दुकानों का आवंटन है वो अब लाटरी के आधार पर किया जायेगा | अबकी बार Rajasthan Abkari Vibhag के द्वारा हैसियत प्रमाण पत्र वालो को ही शराब के ठेके के लाइसेंस दिया जायेगा | ऐसे व्यक्ति जिनके नाम पर कोई पुलिस कैश है वो इसके लिए पात्र नहीं है | राजस्थान शराब की दूकान खोलने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जो की हम जानते है की किस प्रकार से कर सकते है |

Rajasthan Abkari Vibhag 2023 Highlights

योजना का नाम राजस्थान शराब ठेका ऑनलाइन फॉर्म 2023
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
विभागआबकारी विभाग राजस्थान

Rajasthan Abkari Vibhag – राजस्थान आबकारी नीति 2023

आपको बता की राजस्थान सरकार ने नई आबकारी निति जारी की है | नई राजस्थान आबकारी नीति 2023-24 के आधार पर बियरो के दाम कम किये गए है | नए नियमो से शराब बेचने वाले और खरीदने वालो को कुछ सहूलियत प्रदान की गई है | सूत्रों के अनुसार बियर की कीमत में 30 से 35 रूपये की कमी आई है | राजस्थान सरकार ने भारत में बनाने वाली अंग्रेजी शराब और बीयर पर वेंड फीस (हर बॉटल पर लगने वाला फिक्स चार्ज) को भी खत्म कर दिया है |

  • नई निति के आधार पर अब लोटरी की जगह नीलामी का सिस्टम होगा |जिसमे दुकानों का आवंटन किया जायेगा | जिसके लिए लाभार्थी पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • बीयर, वाइन और देशी-अंग्रेजी शराब एक दुकानों पर मिलेगी |
  • राजस्थान की नई आबकारी नीति के तहत जो ज्यादा रकम चुकाएगा उसे ही दुकान का आवंटन किआ जायेगा |
  • प्रदेश में एक व्यक्ति को 5 से ज्यादा और जिले में दो से ज्यादा दुकानों का आवंटन नहीं किया जायेगा | हालांकी प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या पहले जितनी ही रहेगी | राज्य सरकार ने इस नई निति के लिए 13 हजार करोड़ रूपये का राजस्व टारगेट रखा है |

राजस्थान आबकारी दारू दुकान ऑनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज

Rajasthan Abkari Vibhag में अगर आप राजस्थान दारू के ठेके के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो की इस प्रकार से है :-

  • आधार कार्ड
  • आवेदन प्रपत्र
  • आबकारी विभाग के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो हाल के
  • राशन कार्ड

Rajasthan Abkari Vibhag राजस्थान में शराब की दुकान खोलने के नियम / पात्रता

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ पात्रता का पालन करना होगा जो की इस प्रकार से है :-

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति को फोटोयुक्त आईडी प्रपत्र को स्कैन कर उसकी सॉफ्टकोपी ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र में अपलोड हेतु उपलब्ध होना जरुरी है।
  • अगर आवेदक पर किसी भी प्रकार का कोई पुलिस कैश चला रहा है तो वो इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
  • शराब की दूकान की दुरी हाइवे से कम से कम 500 मीटर होनी चाहिए।
  • दुकान को रात के 8:00 बजे के बाद ना खोलने के आदेश दिए गए है।
  • आवेदक अन्य किसी भी प्रकार से आबकारी विभाग का बाकीदार नहीं होना चाहिए।

राजस्थान आबकारी विभाग दारू ठेका 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?|

अगर आप भी दारू के ठेका खोलना चाहते है और आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • Rajasthan Abkari Vibhag वेबसाइट पर आने के बाद site के होम पेज पर आपको राजस्थान देसी अँग्रेज़ी बियर ठेका लॉटरी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 लिंक का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है | आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है |
  • फॉर्म में जानकारी दर्ज करने के बाद राजस्थान आबकारी विभाग के फेवर में डिमांड ड्राफ्ट बनवाना जरुरी है |
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है |

देशी मदिरा एवं राजस्थान निर्मित मदिरा (RML) के लिए आवेदन शुल्क क्या है ?

अगर आप राजस्थान दारू ठेका के लिए आवेदन करते है तो आपको इसके लिए आवेदन शुल्क देना होता है आवेदन शुल्क प्रतेक आवेदन के लिए अलग अलग होता है | कुछ आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है :-

श्रेणी आवेदन शुल्क
वर्ष 2020-21 के लिए 10 लाख रूपये तक निर्धारति
वार्षिक राशी वाले समूह
25,000 रूपये
वर्ष 2020-21 के लिए 10 लाख रूपये से अधिक निर्धारति
वार्षिक राशी वाले समूह
30,000 रूपये

होटल बार के लिए लाइसेंस फीस

  • सभी श्रेणी के होटल बार अनुज्ञापत्रो को प्रारम्भिक लाइसेंस फीस निम्न प्रकार से है :-
राजस्थान आबकारी विभाग भर्ती

Rajasthan Abkari Vibhag – रेस्टोरेंट बार के लिए लाइसेंस फीस

  • अगर आप रेस्टोरेंट बार ओपन करना चाहते है तो आपको इसके लिए निर्धारति लाइसेंस शुल्क देना होगा जो की निम्न प्रकार से है :-
रेस्टोरेंट बार के लिए लाइसेंस फीस

लाइसेंस जनरेशन और लोकेशन स्टेटस रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Abkari Vibhag की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
राजस्थान आबकारी विभाग वेबसाइट
  • वेबसाइट पर आने के बाद site के होम पेज पर आपको License Generation and Location Status Report का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आने के बाद के सामने लाइसेंस जनरेशन और लोकेशन स्टेटस रिपोर्ट आ जाती है |

नोकरनामा स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्थान आबकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपको License Generation and Location Status Report का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Nokarnama आप्शन का चयन करना है |
नोकरनामा स्टेटस देखने की प्रक्रिया
  • इस पेज पर आने के बाद आपको मांगी गई जानकारी का चयन करना है उसके बाद आपको Show पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद जानकारी आपके सामने आ जाती है |

पडत देशी मदिरा समूह की सूची देखने की प्रक्रिया

  • इसके लीए सबसे पहले आपको abkari vibhag rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद site के होम पेज पर आपको पडत देशी मदिरा समूह की सूची का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
पडत देशी मदिरा समूह की सूची देखने की प्रक्रिया
  • इस पेज पर आने के बाद आपको जिले का चयन करना है उसके बाद show पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके लिस्ट ओपन हो जाती है |

Rajasthan Abkari Vibhag दुकानों की क्षेत्रवार सूचि देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको aabkari vibhag rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपको दुकानों की क्षेत्रवार सूची का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
दुकानों की क्षेत्रवार सूचि देखने की प्रक्रिया
  • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने जिले के अनुसार लिस्ट ओपन हो जाती है इसमें आपने जिस जिले से आवेदन किया था उसके सामने Click to See Shops List पर क्लिक करके दुकान की जानकारी प्राप्त कर सकते है और ग्रुप की लिस्ट देख सकते है |

आवेदन के लिए भुगतान की प्रक्रिया

अगर आपने राजस्थान दारू ठेका के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको इसमें भुगतान करना होता है जो की आप निम्न प्रकार से कर सकते है :-

D.D. द्वारा भुगतान करने की प्रक्रिया

  • इसके तहत आपको निर्धारति आवेदन शुल्क की राशी के बराबर DD बनवाना होगा |
  • यह डीडी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी जहाँ पर आवेदन किया जाना है के नाम पर बनाया जायेगा |
  • आवेदन शुल्क के डीडी के पृष्ठ भाग पर रजिस्ट्रेशन संख्या , आवेदक का नाम ,मल्टीप्ल आवेदन क्रमांक और आवेदन और आवेदन क्रमांक की जानकारी जरुर लिखनी होती है |
  • सोफ्टवेअर से प्रिंट किये जाने वाले आवेदन पत्र के साथ उक्त डीडी माय वांछित दस्तावेज सल्गन कर सम्बन्धित जिला आधिकारी कार्यालय में निर्धारित समयावधि के साथ जमा करवाना जरुरी होता है |

ई ग्रास चालानों के माध्यम से आवेदन शुल्क निर्धारित बैंक में जमा करवाने की प्रक्रिया

ई ग्रास चालानों की मदद से अगर आप शुल्क जमा करवाना चाहते है तो आप इसके लिए SBI (स्टेट बैंक of इंडिया), PNB (पंजाब नेशनल बैंक), CBI (सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया) की देश में किसी भी शाखा से नगद/चेक/डीडी के द्वारा निर्धारित की गयी राशी जमा करवाई जा सकती है | अधिक जानकारी के लिए आप निचे देख सकते है :-

ई ग्रास चालानों के माध्यम से आवेदन शुल्क निर्धारित बैंक में जमा करवाने की प्रक्रिया

ऑनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया

अगर आप ऑनलाइन भुगतान करना चाहते है तो आप इसके लिए जानकारी निचे देख सकते है :-

राजस्थान आबकारी विभाग रेट लिस्ट

ई मित्र के द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया

आप ई मित्र के द्वारा भी भुगतान कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ई मित्र पर जाना होगा उसके बाद आपको ई मित्र के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको निर्धारित शुल्क ई मित्र कियोश्क धारक को देना होता है वो आपके द्वारा दिए गए शुल्क का भुगतान कर देता है | ई मित्र के द्वारा शुल्क का भुगतान करने पर आपको आबकारी विभाग के पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं है |

आवेदन भरने हेतु यूजर मैन्युअल प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Abkari Vibhag की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर आवेदन भरने हेतु यूजर मैन्युअल का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको आवेदन भरने हेतु यूजर मेनुअल की प्रक्रिया स्टेप वाइज दिखाई देगी |

आवेदन प्रपत्र प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान आबकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर आवेदन प्रपत्र Print करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
आवेदन प्रपत्र Print करें
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको मांगी गई जानकारी जैसे की रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज करके खोजें पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र आ जाता है आप उसे डाउनलोड कर सकते है |

आवेदन की वर्तमान स्थिति कैसे देखें ?

  • अगर आपने राजस्थान शराब की दुकान खोलने के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले राजस्थान आबकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको किये गये आवेदनों की वर्तमान स्थिति जाने का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
आवेदन की वर्तमान स्थिति कैसे देखें
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता है |
  • इसमें आपको रजिस्ट्रेशन संख्या, मोबाइल नंबर और एकाधिक आवेदन क्रमांक दर्ज करके सर्च पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाती है |

लोकेशन फॉर्म प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्थान आबकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Location Print After DEO Approved का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Location Form Print
  • आपके समें फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने है बाद में आपको Send OTP पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आता है आपको वो दर्ज करने के बाद आप प्रिंट कर सकते है |

ऑनलाइन भुगतान करने के लिए ई-ग्रास पर उपलब्ध बैंक की लिस्ट

निचे दिए गए किसी भी बैंक से आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते है :-

State Bank of IndiaCanara BankBank of Baroda
IDBI BankPunjab National BankCentral Bank of India
Oriental Bank of CommerceUnion BankBank Of India

SBI – ePay पर उपलब्ध बैंक की लिस्ट

Allahabad Bank – RetailCatholic Syrian BankCity Union Bank
Andhra BankDena BankDCB Bank Personal
Bank of MaharashtraDhanlaxmi Bank-CorporateDhanlaxmi Bank-Retail
ICICI Bank – RetailHDFC Retail BankFederal Bank
IDBI BankIndian BankIndusInd Bank
Jammu and Kashmir BankJanata Sahakari Bank Ltd. PuneKarnataka Bank Ltd
Karur Vysya BankKotak Mahindra BankLakshmi Vilas Bank
Mehsana Urban Co. Op. Bank LtdPMC Bank LtdPunjab and Sind Bank
SVC – RetailSaraswat BankSouth Indian Bank
Syndicate BankTamilnad Mercantile BankUCO Bank
Union Bank Of IndiaUnited Bank of IndiaVijaya Bank
YES Bank

PNB Gateway पर उपलब्ध बैंक की लिस्ट

Airtel Payments BankAXIS BankBank of India
Andhra BankCanara BankBank of Maharashtra
Citibank NetbankingCentral Bank Of IndiaCatholic Syrian Bank
City Union BankCorporation BankCosmos Bank
Deutsche BankDena BankDCB Bank
HDFC BankFederal BankDhanlaxmi Bank
ICICI NetbankingIDBI Bank IDFC NetbankingIDFC Netbanking
IndusInd BankIndian Overseas BankIndian Bank
Jammu and Kashmir BankJanata Sahakari Bank PuneKarnataka Bank
Kotak Mahindra BankKarur Vysya – RetailKarur Vysya – Corporate
Lakshmi Vilas Bank – RetailLakshmi Vilas Bank – CorporateOriental Bank of Commerce
Punjab National Bank – CorporatePunjab National Bank – RetailPMC Bank Limited
Punjab And Sind BankSaraswat BankSVC Bank Ltd.
Syndicate BankState Bank of IndiaSouth Indian Bank
Tamilnad Mercantile BankThe Bharat Co-op. Bank LtdThe Nainital Bank
Union Bank – RetailUnion Bank – CorporateUCO Bank
United Bank Of IndiaVijaya BankYes Bank

आबकारी अधिकारिओं के टेलीफोन नंबर की सूचि देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान आबकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर आबकारी अधिकारियों के टेलीफोन नंबर की सूची का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Contact Details Excise Department
  • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने पूरी कांटेक्ट डिटेल आ जाती है |

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • अगर आपको राजस्थान आबकारी दारू दुकान के बारे में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज करनी है तो आपको सबसे पहले Integrated Excise Management System राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Grievances का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Submit your Grievances here
  • आपके सामने शिकायत फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको मांगी गई जानकरी जैसे की नाम, एड्रेस, सिटी, आदि जानकारी दर्ज करनी है उसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपको शिकायत सम्बन्धित विभाग के पास चली जाती है |

एप्रूव्ड रेट लिस्ट 2023 देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान आबकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Approved Rate List का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Approved Rate List 2020-2021
  • इस पेज पर आने के बाद आपको बियर आदि की rate लिस्ट की लिस्ट दिखाई देगी |

राजस्थान आबकारी विभाग हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको राजस्थान आबकारी दारू दुकान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-

  • Contact Number : 0141-2744236
  • Email :dgmmis.rsbcl@rajasthan.gov.in
  • Control Room Udaipur 0294- 2525154
  • Email : aca.udaipur.excise@rajasthan.gov.in
  • TOLL FREE No. for Complaint – 1800-180-6436

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दोस्तों हमने आपको Rajasthan Abkari Vibhag की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करने की पूरी जानकारी विस्तार से दी है। अगर आपको राजस्थान आबकारी विभाग के नियम से जुड़ी अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment