RPSC One Time Registration की शुरुआत 10 जनवरी 2022 से की गयी है | राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए सभी सरकारी भर्तियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गयी है | यदि आप भी आरपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अब बार बार आवेदन करने की जरुरत नहीं होगी | इस प्रकार से आर पी एस सी द्वारा शुरू किये गए एक बार पंजीकरण पोर्टल के द्वारा आपको सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने में बहुत आसानी होगी तथा साथ ही आवेदन में होने वाली त्रुटियों से भी बचा जा सकेगा | तो आएये जानते हैं क्या है वन टाइम रजिस्ट्रेशन ?
इस आर्टिकल में हम आपको RPSC One Time Registration 2024 के बारे में स्टेप बाई स्टेप पंजीकरण प्रक्रिया, वन टाइम पंजिकरण के लाभ तथा पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें | साथ ही यदि आप RPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली सेकंड ग्रेड तथा फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए करंट अफैर्स की दृष्टि से भी यह आर्टिकल महत्वपूर्ण शाबित होने वाला है |
RPSC One Time Registration Kya Hai?
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली RPSC विभाग की सरकारी भर्तियों के लिए सिर्फ एक बार ही पंजीकरण करना है | इस सुविधा के बाद सभी आवेदनकर्ताओं को किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना आसान हो जायेगा तथा साथ ही आवेदन के समय होने वाली त्रुटियाँ भी कम होंगी | RPSC OTR करने के बाद बार बार दस्तावेज अपलोड करने की जरुरत भी नहीं होगी |
इसके अलावा अभ्यर्थी के द्वारा अपनी जानकारी को बार बार भरने की जरुरत भी नहीं होगी | यह पंजिकरण की सुविधा राजस्थान के सभी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए है | अक्सर ऐसा देखा गया है कि भर्ती परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम दिनांक पास आने पर सर्वर पर भार बढ़ जाता है | इसके परिणाम स्वरूप कई बार सर्वर रिस्पांस टाइम धीमा हो जाता है | आपके द्वारा समय पर किया गया रजिस्ट्रेशन आपके अमूल्य समय की बचत तथा समय पर आवेदन सुनिश्चित करेगा |
RPSC One Time Registration Process 2024
आर्टिकल का टॉपिक | RPSC One Time Registration |
शुरुआत | 10 जनवरी 2022 |
पंजीकरण विभाग | RPSC |
लाभार्थी | राजस्थान के अभ्यर्थी |
पंजीकरण करने का पोर्टल | SSO Portal |
पंजीकरण करने का तरीका | ऑनलाइन |
RPSC ऑफिसियल वेबसाइट | rpsc.rajasthan.gov.in |
One Time Registration New Update
वन टाइम पंजीकरण के दौरान बहुत सारे विद्यार्थियों की जानकारी गलत भरी गयी थी जिसका कारण था उनके दस्तावेज जैसे जन आधार कार्ड या आधार कार्ड में उनके डाटा का गलत होना तथा वन टाइम पंजीकरण के लिए डाटा सीधे जन आधार या आधार कार्ड से लिया गया था अतः उनके भर्तियों के लिए भरे गए फॉर्म भी गलत हो गए | सरकार द्वारा विद्यार्थियों की परेशानी को मध्य नजर रखते हुए RPSC One Time Registration प्रक्रिया में डाटा को सही करने के लिए फ्री में एक अवसर प्रदान करवाया जा रहा है | उक्त संशोधन की अवधि दिनांक 25.06.2022 से 24.07.2022 को रात्री 12:00 बजे तक रहेगी। इसके पश्चात् लिंक स्वतः निष्क्रिय हो जायेगा |
आयोग द्वारा माह जनवरी, 2022 से ओ.टी. आर. प्रक्रिया लागू किये जाने के उपरांत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाने पर अभ्यर्थी के जनआधार / आधार कार्ड में दर्ज सूचना (स्वयं का नाम, पिता का नाम, लिंग एवं जन्म तिथि) सिस्टम द्वारा ऑनलाईन स्वतः दर्ज (Automatic Fetch) किया जाता है। जनआधार / आधार कार्ड में प्रविष्ट सूचना एवं शैक्षणिक दस्तावेजो के डाटा में कई प्रकार की भिन्नता होना कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा व्यक्त किया गया है। आयोग द्वारा ओ.टी.आर. डाटा में शैक्षणिक दस्तावेजों के अनुरूप संशोधन एवं तदनुरूप ओ.टी. आर. के माध्यम से भरे गए भर्ती आवेदनों में संशोधन का एक अवसर उपलब्ध करवाए जाने का निर्णय लिया गया है |
ओ.टी.आर. प्रोफाईल ( वन टाइम रजिस्ट्रेशन ) में संशोधन प्रक्रिया
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संसोधन करने से पहले अपने डाक्यूमेंट्स में करेक्शन करवा लें क्योंकि यदि आपके डाक्यूमेंट्स में डाटा गलत होगा तो फिर से गलत ही आएगा और एक बार संसोधन करने के बाद दुबारा संसोधन भी नहीं कर सकते |
- वन टाइम पंजीकरण में संशोधन हेतु सर्वप्रथम अभ्यर्थी ने जिस माध्यम से पूर्व में O.T.R. प्रोफाईल बनाई थी, जैसे- आधार, जनआधार एवं SSO प्रोफाइल आदि में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, लिंग एवं जन्मतिथि में संशोधन करवाना होगा | उक्त दस्तावेजों में संशोधन कराये बिना OTR में संशोधन किया जाना संभव नहीं हो सकेगा।
- उक्त दस्तावेजों / SSO Profile में संशोधन पश्चात अभ्यर्थी अपने SSO में Login करने के बाद Recruitment Portal पर क्लिक करेगा Recruitment Portal में जाने के बाद अभ्यर्थी Dashboard में One Time Registration पर क्लिक करेगा।
- इसके पश्चात अभ्यर्थी को उसके द्वारा पूर्व में भरी गई OTR प्रोफाईल प्रदर्शित होगी, जिसके अन्त में अभ्यर्थी Sync बटन पर क्लिक करेगा।
- Sync बटन पर क्लिक करने के पश्चात अभ्यर्थी के मोबाईल नं० ( आधार / जनआधार / SSO Profile में पंजीकृत मोबाईल नं०) पर एक OTP आयेगा, आपको OTP दर्ज करने के बाद Verify बटन पर क्लिक कर के OTP सत्यापित करना है | इसके पश्चात अभ्यर्थी के स्क्रीन पर एक pop up खुलेगा, जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, लिंगएवं जन्मतिथि fetch होगी। अभ्यर्थी इसे कन्फर्म करने के बाद Final Submit बटन पर क्लिक करेगा।
- एक बार Final Submit होने के बाद अभ्यर्थी पुनः OTR में संशोधन नहीं कर पायेगा।
- अतः अभ्यर्थी ओ.टी.आर. प्रोफाईल में संशोधन की अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना यथा- समय संशोधन कर लेवे। इसके पश्चात् संशोधन के लिए समय नहीं दिया जायेगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) वन टाइम पंजीकरण की शुरुआत
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का शुभारंभ 10 जनवरी 2022 से किया जा चुका है। आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित परीक्षाओं में आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है | अतः सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि रिकूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिक के माध्यम से अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अवश्य करें | अभी किए गए रजिस्ट्रेशन से भविष्य में भर्तियों के लिए आवेदन करते समय अपेक्षाकृत कम समय लगेगा एवं जल्दबाजी में की जाने वाली त्रुटियाँ भी नहीं होगी |
RPSC One Time Registration के लाभ
- अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के समय नाम की वर्तनी, लिंग, जन्म दिनांक व अन्य मूल विवरणों में जो त्रुटियाँ हो जाती है उनकी संभावना कम होगी |
- त्रुटियों के कारण होने वाले विवाद व परिवेदनाओं में कमी आएगी |
- आवेदन के समय अभ्यर्थी को मूल दस्तावेजों की बारबार आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी |
- मूल दस्तावेज बार-बार पोर्टल पर अपलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी |
- आवेदन को पूरा भर कर सब्मिट करने में लगने वाले समय में कमी आएगी |
- दूर-दराज के क्षेत्रों में निवासरत अभ्यर्थियों को आवेदन में सहूलियत मिलेगी |
- आवेदन के समय होने वाली त्रुटी सुधार के लिए होने वाले अभ्यर्थी के व्यय को कम किया जा सकेगा |
- भर्ती प्रक्रिया में में भी तेजी आएगी, बार बार आवेदन के लिए तिथि को आगे बढ़ाने की कम जरुरत होगी |
वन टाइम रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
RPSC One Time Registration के माध्यम से अभ्यर्थी को एक ही बार प्रोफाइल डिटेल देनी होगी। इससे अलग-अलग भर्तीयों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को पुनः नाम, योग्यता व अन्य बांछित जानकारियां देने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी। आयोग द्वारा दिए गए यूनिक नंबर को दर्ज करने साव से अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फार्म में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा। प्रोफाइल को समय-समय पर अद्यतन करने की सुविधा भी रहेगी।
- अभ्यर्थी को अपनी SSO आई.डी. से लॉगइन करने के पश्चात स्टेट रिकूटमेंट पोर्टल पर जाना होगा।
- स्टेट रिकूटमेंट पोर्टल पर अभ्यर्थी को वन टाईम रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करना होगा |
- वन-टाईम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी को अपना आधार नंबर डालकर फेच मेम्बर पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको अपने नाम पर क्लिक करना है और मोबाइल न. पर भेजी गयी ओ.टी.पी. डालनी है और वेरीफाई करनी है |
- अब आपको अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करनी है और ई-मेल पर भेजी गयी ओ.टी.पी. दर्ज करनी है |
- अंत में आपको फाइनल रूप से वेरीफाई करने के लिए मोबाइल न. पर भेजी गयी ओ.टी.पी. दर्ज करनी है और सबमिट करनी है |
- विवरण में कोई परिवर्तन करना है तो यह रजिस्ट्रेशन विंडो पर किया जा सकता है | विवरण को अपडेट भी किया जा सकेगा |
- अभ्यर्थी को अपनी सैकण्डरी परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा का रोलन, परीक्षा वर्ष एवं बोर्ड के नाम के साथ सर्टिफिकट अपलोड करना होगा |
- ई-वाल्ट से इसे इन्टीग्रेट किया गया है ताकि सर्टिफिकेट अपलोड की बार बार आवश्यकता न हो |
- अभ्यर्थी को अपना फोटो पहचान पत्र (पेन कार्ड, वोटर आई.डी, आधार, ड्राईविंग लाईसेस में से कोई एक मय विवरण) अपलोड करना होगा |
- इसके बाद अभ्यर्थी को सभी प्रकार की जानकारी भरनी है जो की निचे दी जा रही है-
- अभ्यर्थी द्वारा प्रविष्ट की गई सूचना की पुष्टि की जाएगी |
- मोबाइल पर ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा |
- सत्यापन प्रक्रिया सफलता पूर्वक सम्पन्न करने पर यूनिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या जनरेट हो जाएगी |
- दस्तावेजों के वन टाइम वेरिफिकेशन को ध्यान में राजस्थान के निवासियों हेतु जन-आधार आधारित
- सत्यापन एवं अन्य हेतु आधार अथवा वर्तमान व्यवस्था आधारित प्रक्रिया लागू की जायेगी |
मैं पेशे से एक छात्र हूँ और इस ब्लॉग का एडमिन हूँ। मुझे लिखना बहुत पसंद है। इसलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और ताज़ा खबरों की जानकारी देता हूँ। सरकारी योजनाओं की अन्य जानकारी के लिए आप बेहिचक हमें लिख सकते हैं।