उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 2024: Udyog Aadhar Registration

Udyog Aadhar Registration: देश के प्रदानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 सितम्बर 2015 को इसकी शुरुवात की थी | यह एक देश के लघु ,सूक्ष्म और माध्यम व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया है | यह एक एसी योजना है जिसके तहत देश के उन व्यवसाय को लाभ मिलता है जो लघु ,सूक्ष्म और मध्यम आकर के है | इस प्रकार के उद्योग को इस योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाती है ताकि ये अपने उद्योग को आगे बढ़ा सकते है | देश के वे लोग जो अपने खुद का व्यापार शुरू करना चाहते है और आर्थिक मदद प्राप्त करना चाहते है वो UAM की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के Udyog Aadhar Registration कर सकते है | सरकार इस प्रकार के उद्योगों को आर्थिक मदद प्रदान करती है |

Udyog Aadhar Registration 2024

देश के लघु ,सूक्ष्म और मध्यम उद्योग के लिए इसकी शुरुआत देश के PM श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की थी |यह एक भारत सरकार का पोर्टल है | भारत सरकार ने सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है | आपको बता दे की आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के लघु ,सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को मजबूत बनाने के लिए और देश के लघु कुटीर उद्योगों को सुदृढ़ बनाने के लिए Udyog Aadhar Registration शुरू किये है | आपको बता दे की आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत MSME के क्षेत्र में वित्त मंत्री ने 3 लाख के पैकेज की घोषणा की है | आपको जानकर खुसी होगी की इस योजना के तहत देश के 36,000 व्यावसायिक व्यक्तिओ को सरकार की और से 2000 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी |

Udyog Aadhar Registration Overview

योजना का नाम उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
लाभार्थी देश के लघु ,सूक्ष्म और माध्यम उद्योग 
उद्देश्य खुद का व्यवसाय करने वाले लोगो की मदद करना
कब शुरू किया गया 15 सितम्बर 2015 को
ऑफिसियल वेबसाइट udhyogaadhaar.gov.in

Udyog Aadhaar Registration का उद्देश्य

देश के बहुत से ऐसे लोग है जो अपने खुद का व्यवसाय करना चाहते है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन वे अपने खुद का बिजनेस नहीं कर पाते है | इसलिए सरकार इस प्रकार के लोगो को आर्थिक मदद देगी ताकि ये अपने खुद का व्यवसाय कर सके | इस के तहत देश के ख़ास उन उद्योगों को लाभ प्रदान किया जायेगा जो कि लघु ,सूक्ष्म और मध्यम है| देश का कोई भी व्यक्ति जो अपने खुद का बिजनेस करना चाहता है और आर्थिक रूप से कमजोर है वो UAM की ऑफिसियल वेबसाइट पर आकर के Udyog Aadhar Registration कर सकता है |

अगर आप उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है ना ही आपको फोटो अपलोड करने की जरूरत है | आपको सिर्फ आधार कार्ड नंबर और स्वघोसना पत्र की जरूरत है | और आप इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते है | इस पोर्टल पर आवेदन दो प्रकार के लोग कर सकते है पहला For those Already Having Registration as EM-II or UAM और दुसरे For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME है |

Udyog Aadhar Registration के फायदे

  • क्रेडिट गारंटी योजना का लाभ 
  • प्रत्यक्ष कर कानून के तहत छुट दी जाती है 
  • एक्साइज की छुट दी जाती है 
  • इस प्रकार की सरकारी योजना में जिसमे बिना गारंटी के ऋण दिया जाता है और ऋण पर कम ब्याज दर होती है |
  • आवेदन कर में छुट दी जाती है |
  • बिजली के बिलों में छुट दी जाती है |
  • अगर को विदेशी व्यापार करता है या उसमे अपनी भागीदारी करता है तो सरकार उसे वित्तीय मदद देती है |
  • शुल्क में कमी के पेटेंट और ट्रेडमार्क की सुविधा दी जाती है |

MSME Definition

आपको बता दे की एमएसएमई मंत्रायल को तीन प्रकार के भागो में विभाजित किया गया है जो की आप निचे देख सकते है :-

स्माल एंटरप्राइज (Small) :

  • उस प्रकार का उद्योग जिसमे की प्लांट एंड मशीनरी या फिर उपकरणों में 10 करोड़ या इससे कम और टर्नऑवेर 50 करोड़ या फिर इससे कम हो इसके तहत आता है |

मीडियम एंटरप्राइज (Medium) :

  • इसमें वे उद्योग आ जाते है जिसमे की प्लांट एंड मशीनरी या फिर उपकरणों के निवेश में 50 करोड़ या इससे कम और टर्नओवर 250 करोड़ रूपये या फिर इससे कम हो |

माइक्रो एंटरप्राइज (Micro) :

  • इसके तहत वे उद्योग आते है जो की प्लांट एंड मशीनरी या फिर उपकरणों के निवेश में 1 करोड़ या इससे कम और टर्नओवर 5 करोड़ रूपये या फिर इससे कम हो |

Udyog Aadhar Registration के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • एंटरप्राइज डाक्यूमेंट्स 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बैंक विवरण 
  • मोबाइल नंबर 
  • पेन कार्ड 

Udyog Aadhar Registration के नियम

आपको बता दे की इस पंजीकरण में कुछ नए नियम 26 जून 2020 को जारी किये है जिसके तहत अगर आप 1 जुलाई 2020 के बाद इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं देना है यानि की आपको सिर्फ आधार नंबर और स्व घोषणा पत्र देना है | भारत सरकार ने सिस्टम ऑफ़ इनकम टेक्स और GST के तहत एक साथ किया है | भारत सरकार ने नए निर्देश जारी करते हुए कहा है की 1 जुलाई से MSME उद्यम के नाम से इसे जाना जायेगा | इसमें पंजीकरण करने के लिए इंटरप्राइज का विवरण पेन कार्ड या फिर GST विवरण के आधार पर सत्यापित किया जा सकता है | जिन लोगो ने EM -पार्ट II और UAM के तहत पहले से रजिस्ट्रेशन किया है उनको फिर से इस उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्योग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • उसके बाद आपको अपने आधार नंबर दर्ज करने है और चेक बॉक्स पर क्लिक करके Validate & Genetate OTP पर क्लिक करना है | उसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आता है आपको वे OTP दर्ज करने है उसके बाद Validate पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है आपको इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही देनी है उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है और इस ऑनलाइन आवेदन का आप प्रिंट निकाल ले ताकि आगे आपको यह काम आये |

नए उद्यमियों उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको सूक्ष्म ,लघु एव मध्यम उद्ध्यम मंत्रायल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
सूक्ष्म ,लघु एव मध्यम उद्ध्यम मंत्रायल
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको For New Enterprise who are not Registered yet as MSME का आप्शन आपको दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
For New Enterprise who are not Registered yet as MSME
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इसमें अपने आधार नंबर और उद्यमी का नाम का नाम दर्ज करना है इसके बाद आपको Validate & Generate OTP पर क्लिक करना है |
  • इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है आपको इन OTP को दर्ज करना है उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही देनी है उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है और इस प्रकार से आप Udyog Aadhar Registration कर सकते है |

उद्योग आधार अपडेट कैसे करे

  • उद्योग आधार अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको Update Udyog Aadhaar का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
Entrepreneur's Login
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको एक फॉर्म दिखाई देता है आपको इसमें उद्योग आधार संख्या दर्ज करनी है उसके बाद आपको OTP पर क्लिक करना है |
  • आपके मोबाइल नुबेर पर एक OTP आता है आपको वे OTP इसमें दर्ज करने है इसके बाद आपको जिस प्रकार से इसमें अपडेट करना है अप कर सकते है |

EM-II और UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया क्या है ?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको For those already having registration as EM -II or UAM का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
For those already having registration as UAM
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में उद्योग आधार संख्या दर्ज करनी है |
  • उसके बाद आपको OTP पर क्लिक करना है | आपके नंबर पर एक OTP आता है आपको वो OTP इसमें दर्ज करने है उसके बाद Validate& Generate OTP पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है आपको इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही देनी है उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना है और इस प्रकार से अप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

उद्योग आधार एप्लीकेशन प्रिंट कैसे करे

  • अगर आप उद्योग आधार एप्लीकेशन प्रिंट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद अपक Print के आप्शन में Print UAM Application का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
Print Udyog Aadhaar Application Data
  • इस फॉर्म में आपको अपने UAM No.और मोबाइल नंबर डालने है उसके बाद आपको सबमिट कर देना है |
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है आप इस फॉर्म का प्रिंट ले सकते है |

Update Udyam Registration की प्रक्रिया

  • अगर आप Update Udyam Registration करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के टॉप में Update Details के आप्शन में आपको Update Udyam Registration का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
Update Udyam Registration
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर ,मोबाइल नंबर डालने है उसके बाद OTP काआप्शन सेलेक्ट करना है | इसके बाद आपको Validate & Generate OTP पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है इन OTP नंबर को इसमें दर्ज करना है इसके बाद Validate OTP & Login पर क्लिक करना है | और इस प्रकार से आप उद्यम रजिस्ट्रेशन अपडेट कर सकते है |

Udyog Aadhar Registration प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • अगर आप Udyog Aadhaar Registration Certificate Print करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Print के आप्शन में Print UAM Certificate का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
Print Udyog Aadhaar Registration Certificate
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इसमें सबसे पहले 12 अंको का UAM No. दर्ज करना होगा इसके बाद अप मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे उसके बाद Submit करना है |
  • इसके बाद आपके सामने Udyog Aadhaar Registration Certificate ओपन हो जाता है आप इसका प्रिंट निकाल सकते है या फिर इसे डाउनलोड कर सकते है |

Contact Us

  • अगर आपको udyog aadhar register के बारे में जानकारी सम्बन्धित विभाग से लेनी है तो आपको सबसे पहले सूक्ष्म ,लघु और माध्यम उद्दयम मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आने के बाद आपके सामने सारी कांटेक्ट डिटेल आ जाती है |

Helpline Number

  • Email ID : ua-msme@gov.in

Leave a Comment

sarkari yojana