भूलेख उत्तराखंड 2024-25: Uttarakhand Bhulekh ऑनलाइन देखें

Uttarakhand Bhulekh 2024 – अब उत्तराखंड के निवासी ऑनलाइन अपने खेत के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है | राज्य की सरकार ने प्रदेश के लोगो को सुविधा देते हुए भू अभिलेख पोर्टल जारी किया है जिस पर राज्य का कोई भी व्यक्ति जाकर के ऑनलाइन अपने खेत के बारे में जानकरी जैसे की जमाबंदी,खसरा खतोनी , देव भूमि भू नक्शा ,उत्तराखंड भुलेख आदि के बारे में जन सकता है | तो इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की आप किस प्रकार से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर के उत्तराखंड भूलेख देख सकते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

भूलेख उत्तराखंड

Uttarakhand Bhulekh 2024

इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की आप किस प्रकार से खसरा खतोनी उत्तराखंड और खेत से जुड़ी हुई जानकरी देख सकते है | अगर आप उतराखंड के निवासी है और आप अपने खेत का रिकॉर्ड ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप देवभूमि उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन देख सकते है |

आप ऑनलाइन भू नक्शा देख सकते है यानि की अपने खेत का नक्शा, जमीन का नक्शा ,खातेदार का विवरण ,जमीन का प्रकार आदि देख सकते है | आप इस ऑनलाइन उत्तराखंड भूलेख पोर्टल के जरिये भू लेख यानि की अपनी जमीन का पूरा लेख देख सकते है जिसे खाता भी कहा जाता है | तो आप किस प्रकार से देख सकते है इसके लिए अप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े |

योजना का नाम भूलेख उत्तराखंड
राज्य उत्तराखंड
लाभार्थी राज्य के लोग
उद्देश्य लोगो को अपने जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट bhulekh.uk.gov.in

उत्तराखंड भूलेख के लाभ

  • उत्तराखंड भुलेख का सबसे बड़ा लाभ यह है की अब आप अपने घर पर बैठे ऑनलाइन देवभूमि उत्तराखंड की ओफ्फिसिल वेबसाइट पर जाकर के अपने खेत का रिकॉर्ड देख सकते है और अपना मालिकाना हक़ अपनी भूमि पर कर सकते है |
  • अब लोगो को अपनी खेत के बारे में जानकरी करने के लिए परवरी खाने नहीं जाना पड़ेगा अब लोग अपने घर पर बैठकर के ऑनलाइन उत्तराखंड भूलेख पोर्टल के जरिये देख सकते है |
  • राज्य का कोइब भी व्यक्ति राज्य के किसी भी कोने से अपने घर पर बैठकर के ऑनलाइन पोर्टल के जरिये इसे देख सकता है |
  • आप उत्तराखंड के राजस्व एव भूमि सुधार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के भुलेख नक्शा, जमाबंदी नक़ल, खतोनी संख्या, खसरा, खतोनी की फोटो कॉपी आदि का लाभ प्राप्त कर सकते है |

भूलेख उत्तराखंड का उद्देश्य

जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का और लोगो की यह सुविधा देने का सबसे बड़ा यह उद्देश्य है की लोगो को अब अपने जमीन की जानकारी लेने के लिए किसी पटवार खाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे | लोग अब पाने घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल की मदद से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के देख सकते है इससे लोगो के समय की बचत होगी| आप उत्तराखंड भूलेख की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन देख सकते है | इस वेबसाइट की मदद से आप जमीन का नक्शा ,खाता विवरण ,खतोनी ,आदि ऑनलाइन अपने घर पर बैठकर के देख सकते है |

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

उत्तराखंड भूलेख खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे ?

आप अपने खेत का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते है आप ऑनलाइन किस प्रकार से देख सकते है यह जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-

उत्तराखंड भूलेख वेबसाइट
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Public ROR का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
uttarakhand bhulekh record
  • इस पेज पर आपो सबसे पेल जनपद का चयन करना होता है उसके बाद आपको तहसील का चयन करना होता उसके बाद आपको अपने गाँव का चयन करना होता है |
  • ग्रामं का चयन करने पर अब आप अपने खाता संखया ,खसरा /गाटा संख्या खातेदार का नाम देना होता है उससे आप खतोनी नक़ल देख सकते है |
  • इस पेज पर आप म्युटेशन दिनांक द्वारा, विक्रेता द्वारा, क्रेता द्वारा और खातेदार के नाम दे द्वारा अपने खतोनी देख सकते है |
  • आपको इस पेज पर एक अक्षर तलिका दिखाई देगी आपको इसमें अक्षर लिखकर खोजें होते है जिससे आप PDF फोर्मेंट में भुलेख उत्तराखंड को ऑनलाइन देख सकते है और आप भुलेख उत्तराखंड को डाउनलोड भी कर सकते है आप इसका प्रिंट ले सकते है |

लॉग इन करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको कुछ लॉग इन करने के आप्शन दिखाई देंगे जो इस प्रकार से है :-
  • Board of Revenue Administrative Login
  • District Administrative Login
  • Tehsil Administrative Login
  • Tehsil Mutation Login
  • SWAMITV USER Login
  • Tehsil Report Login
  • District Village Mapping Login

राजस्व / शहरी / टिकटों और पंजीकरण विभाग के तहत संपत्ति लेनदेन रिकॉर्ड कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको उत्तराखंड भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Public ROR का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आने के बाद आपको वेबसाइट के फूटर में For Property Transaction Records under Revenue/Urban/Stamps & Registration Dept का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Uttarakhand bhulekh naksha
  • इस पेज पर आने के बाद आपको लेफ्ट साइड में कुछ आप्शन दिखाई देंगे जो की इस प्रकार से है :-
  • Search By Village
  • सर्च By Property No
  • Search By Party Name
  • सर्च By Registration No
  • Property Wise Transactions
  • Search By PDE No.
  • इन आप्शन में से आप अपनी सुविधानुसार आप्शन का चयन कर सकते है | सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में उत्तराखंड भूलेख के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। अगर आप अपनी भूमि की जानकारी ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल की मदद से चेक कर सकते है। आप ऑनलाइन अपनी भूमि का नक्शा डाउनलोड भी कर सकते है।

2 thoughts on “भूलेख उत्तराखंड 2024-25: Uttarakhand Bhulekh ऑनलाइन देखें”

Leave a Comment

telegram group join