Uttarakhand Tourist Token Yojana 2023: उत्तराखंड टुरिस्ट टोकन योजना

Uttarakhand Tourist Token Yojana-जेसा की हम सभी जानते है की उत्तराखंड एक बहुत ही सानदार टुरिस्ट प्लेस है । उतराखंड मे हर वर्ष लाखो लोग घूमने के लिए आते । लाखो पर्यटक देश विदेश से हर साल बड़ी संख्या मे आते है सरकार इन पर्यटको की देखभाल के लिए और इन्हे अन्य सुविधा प्रदान करने के लिए अनेक प्रयास करती है इसी परियास को जारी रखते हुए उत्तराखंड सरकार प्र्यटको के लिए एक योजना लाई है जिसका नाम है उत्तराखंड टुरिस्ट टोकन योजना है उत्तराखंड टुरिस्ट टोकन योजना क्या है इसके क्या क्या लाभ है और इस योजना का लाभ कोन ले सकता है इसके बारे मे अगर आपको विस्तार से जानना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पड़े ।

Tourist Token Yojana Uttarakhand

दुनिया मे खूबसूरत जगहो पर कोन नहीं जाना चाहता इनहि खूबसूरत जगहो मेसे एक है उत्तराखंड है बड़ी बड़ी पहाड़ीय ,नदिया ,धार्मिक स्थान आदि इस जगह के चार चाँद लगा देते है उत्तराखंड का पूरी दुनिया मे सुंदरता के नाम पर नाम आता है अगर आप उत्तराखंड कभी घूमने के लिए गए है तो आपको पता होगा की यह कितना खूबसूरत है लेकिन यहा पर घूमने के किए पेसो की जरूरत होती है इसलिए उत्तराखंड सरकार ने आने वाले पर्यटको के लिए एक कूपन जारी किया । इस कूपन का प्रयोग ये प्रेयटक अपने खाने के सामान के लिए घूमने के लिए राशन के लिए कम मे ले सकते है |

Tourist Token Yojana 2023 Overview

उत्तराखंड मे आने वाले पर्यटको के लिए राज्य सरकार अनेक प्रकार की योजनाए ला रहि है अगर पर्यटक की दृष्टि दे देखा जाए तो उत्तराखंड का देश मे 12 वा स्थान आता है । सरकार का उद्देश्य अब 2024 तक 5 वे पर और 2030 तक पूरे देश मे प्रथम स्थान पर आना है इसके लिए राज्य की सरकार पर्यटन के क्षेत्र मे अनेक कार्य कर रही है अनेक प्रकार की योजनाए ला रही है ताकि आने वाले पर्यटको को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पढे और पर्यटन को बढ़ावा मिले ।

Uttarakhand Tourist Token Yojana

टुरिस्ट टोकन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे पर्यटन को बढ़ावा देना है आप को इस बात की जानकारी दे देते है की इस योजना को अभी तक लागू नहीं किया गया है राज्य का पर्यटन विभाग इस पर सोच विचार कर के इस योजना को लागू किया जाएगा लेकिन अगर यह योजना लागू हो जाती है तो आने वाले पर्यटको को और वहा के स्थानीय व्यापारियो को इससे लाभ होगा ।

सरकार की इस योजना के तहत पर्यटको को कूपन दिये जाएगे ताकि उनको होटलो मे ,दर्शनीय क्षेत्रो मे खाने की चीजों मे कुछ छूट मिल सके राज्य की सरकार इस योजना का प्रचार प्रसार देश विदेश मे काफी जोरों सोरो से कर रही है आपको बता दे की इस प्रकार की योजनाए विदेशो मे पहले से चलाई जा रही है ।

उत्तराखंड टुरिस्ट टोकन योजना का लाभ

इस योजना के तहत पर्यटको को कूपन दिये जाएगे इस कूपन का उपयोग वो होटल ,रेस्टोरेन्ट ,स्थानीय दुकान ,यातायात आदि मे कर सकते है आपको यह कूपन आपको मूल राशि के देने पर ही उपलब्ध होगा और आपको यह भी बता देते है की इस योजना को अभी लागू नहीं किया गया है अभी इस योजना को लागू करने के लिए सरकार विचार कर रही है आगे होने वाली केबिनेट की बैठक मे इस योजना पर विचार किया जाएगा इसके लिए उत्तराखंड का पर्यटन विभाग मजूरी देगा अगर आने वाली केबिनेट की बैठक मे इस योजना को मंजूरी मिल जाती है तो इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा ।

आपको बता दे की इस योजना के तहत जो कूपन कोड मिलेगा उस पर क्यूआर कोड होगा जो की होटल या फिर किसी मोल मे आप स्केन करके इस कार्ड को काम मे ले सकते है और सामान खरीद सकते है इस योजना पर पर्यटन विभाग कुछ नियम बना रहे है जिसके तहत यह होगा की किनको इस योजना का लाभ होगा और जिनको यह कूपन दिया जाएगा उसके तहत कितनी राशि दी जाएगी ।

उत्तराखंड टुरिस्ट टोकन योजना ऑनलाइन आवेदन

  • अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसके लिए आपको उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा ।
  • वैबसाइट पर जाने के बाद रजिस्टर करने पर आपको एक कूपन मिलेगा जिस पर क्यूआर कोड लिखा होगा और साथ मे इस पर यह भी लिखा होगा की इस कार्ड का उपयोग आप किन क्षेत्रो मे कर सकते है |
  • उत्तराखंड का पर्यटन विभाग इस योजना को जल्द ही लाने वाली है ताकि परदेश मे ज्यादा से ज्यादा पर्यटन को बढ़ावा मिले |

Leave a Comment

telegram group join