किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना – KVPY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना – KVPY : इस योजना को भारत सरकार के वित्त पोषण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा शुरू किया गया है | जो छात्र विज्ञान अनुसन्धान में अपना भविष्य बनाना चाहते है सरकार ने इस प्रकार के छात्रों के लिए इस योजना को शुरू किया है | जैसा की आप जानते है की भारत सरकार देश के छात्रों को प्रोत्शाहित करने के लिए अनके प्रकार की लाभकारी योजना लेकर के आ रही है | इस आर्टिकल में हम आपको किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2023 से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

kishore vaigyanik protsahan yojana

Table of Contents

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना – KVPY

योजना भारत सरकार के द्वारा उन छात्रों के लिए शुरू की गयी है जो की विज्ञानं अनुसन्धान में अपना भविष्य बनाना चाहते है | यह योजना उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है जो विज्ञानं के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है जो वैज्ञानिक बनना चाहते है | जो छात्र विज्ञानं विषय में क्लास 11 th , 12 th और स्नातक कर रहे है वो इस योजना में आवेदन कर सकते है |

भारत सरकार ने Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana 2023 के लिए आवेदन फॉर्म शुरू किये है | अगर आप भी KVPY का लाभ लेना चाहते है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है | जो छात्र B.Sc. ,B.S. ,B.Stat. ,B.Math. ,Int. M.Sc. ,M.S. में गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जीव-विज्ञान की पढाई कर रहे है वो छात्र इसमें आवेदन कर सकते है।

Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana 2023 Overview

योजना का नाम किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2023
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
लाभार्थी देश के छात्र
उद्देश्य छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में जाने के लिए प्रोत्शाहित करना
ऑफिसियल वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in

केवीपीवाई का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विज्ञानं के क्षेत्र में प्रोत्शाहित करना है | योजना के तहत प्रतिभा और अभिवृत्ति वाले छात्रों को पहचानना है | KVPY के तहत अनुसन्धान और विकास कार्य के लिए में प्रतिभा रखने वाले छात्रों की मदद करना है | बहुत से छात्र ऐसे होते है जो वैज्ञानिक अनुसंधान में रूचि रखते है लेकिन आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन वो आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है इस लिए सरकार इन छात्रों की मदद करेगी | भारतीय विज्ञान संस्थान इस योजना के तहत देश के विभिन क्षेत्र में परीक्षा संचालित करती है | किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान एवं अभिप्रेरित विद्यार्थियों की खोज करके उनको अनुसन्धान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्शाहित करना है |

KVPY का कार्यान्वयन 

जैसा की हमने आपको बताया की इस योजना को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा 1999 में शुरू किया गया था इस योजना का कार्यान्वयन भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के द्वारा किया जाता है | यह संस्था इस योजना के तहत देश के विभिन जगहों पर परीक्षा सञ्चालन करती है | KVPY के तहत कार्यान्वयन की देख रेख के लिए एक प्रबन्धन समिति और एक राष्ट्रीय सलाहकार समिति (NAC) तैयार की गयी है को की इसका कार्यान्वयन करेंगे | Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन देश के कुछ शहरो में किया जायेगा जो की आप hindi में भी दे सकते है |

KVPY के तहत दी जाने वाली शिक्षावृत्तियां

  • इस योजना के तहत जो एस. ए. / एस. एक्स. / एस. बी.  – प्रथम से तृतीय वर्ष के दौरान B.Sc./B.S./B.Stat./B.Math./Int. M.Sc. /M.S. के छात्रों को मासिक शिक्षावृत्ति 5000 रूपये और वार्षिक आकस्मिक अनुदान 20,000 रूपये दिया जाता है |
  • एस. ए. / एस. एक्स. / एस. बी.  – M.Sc./Int. M.Sc./M.S./M.Sat./M.Math के चतुर्थ एवं पंचम वर्षों के दौरान लाभार्थी को मासिक शिक्षावृत्ति 7,000 रूपये और वार्षिक आकस्मिक अनुदान 28,000 रूपये दिया जाता है |
  • अगर आप Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana 2023 में आवेदन करना चाहते है तो आपको विज्ञानं विषय में प्रतेक वर्ष प्रतेक विषय में न्यूनतम 60% अंक लेने जरुरी है | अगर आप किसी भी विषय में फ़ैल आ जाते है आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा |
  • इस योजना में General/ OBC Category के छात्रों के लिए एप्लीकेशन फीस 1250 रूपये और SC/ ST/ PWD के श्रेणी के छात्रों के लिए एप्लीकेशन फी 625  रूपये और बैंक चार्ज अलग से है |

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए पात्रता

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए नीछे दी गयी पात्रता का पालन करना होगा तभी आप इस योजना में आवेदन कर सकते है :-

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
  • स्ट्रीम एसए – आवेदक का कक्षा 10 th 75% से उतिरण होनी चाहिए (SC/ST/PWD के लिए 65% ) है |
  • इस योजना में आवेदन करने वाले छात्र को क्लास 12 th में 60 % अंक लाने जरुरी है (SC/ST/PWD के लिए 50% ) लेने जरुरी है |
  • स्ट्रीम एसएक्स – जो छात्र क्लास 12 th में B.Sc./ B.S./ B.Stat./ B.Math./ Int को आगे बढ़ाने के लिए भौतिकी / रसायन विज्ञान / गणित और जीव विज्ञान विषय में पढाई कर रहे है वो इसके लिए पात्र है | अगर छात्र के क्लास 10 th में उचित अंक आते है तभी वो इस योजना में आवेदन कर सकता है| छात्र को 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 60% (SC / ST / PWD के लिए 50%) में अंक लेन जरुरी है |
  • स्ट्रीम SB – जो छात्र B.Sc./ B.S./ B.Stat./ B.Math./ Int में 1 वर्ष के लिए है छात्र के 12 वीं बोर्ड में 60% (SC / ST / PWD के लिए 50%) अंक जरुरी है |
  • जो छात्र PwD / SC / ST का उमीदवार है वो इसके लिए आवेदन कर सकता है |
  • अगर छात्र फ़ैल आ जाता है तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है लेकिन अगर छात्र आने वाल वर्ष में इतने अंक ले आता है की उसके सभी पहले के विषयों का ओसतन 60% हो तो वो इसमें आवेदन कर सकता है |
  • SA/SX/SB में चयनित किये गए विधार्थी तभी इस योजना में आवेदन कर सकते है जब एव क्लास 12 th के बाद B.Sc./B.S./B.Stat./B.Math./Int. M.Sc.//Int.M.S.) में मूलभूत विज्ञान विषयों, जैसे रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, जैव-रसायन, सूक्ष्म जीव विज्ञान, कोशिका जीव विज्ञान, पारिस्थतिकी विज्ञान, आण्विक जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी शास्त्र, शरीर विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, स्नायु विज्ञान, जैव सूचना विज्ञान, समुद्री जीव विज्ञान, भूविज्ञान, मानवजीवन विज्ञान, अनुवांशिकी, जैव चिकित्सा विज्ञान, अनुप्रयुक्त भौतिकी, भू-भौतिकी अथवा पर्यावरण विज्ञान  में अध्यक कर रहे हो |

KVPY के लिए दस्तावेज

  • जाती प्रमाण पत्र
  • जो छात्र शारीरिक रूप से असक्षम है उसको पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र देना होगा |
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

केवीपीवाई योजना में चयन की प्रक्रिया

इस योजना में चयन की प्रक्रिया एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर की जाएगी जो की नवंबर 2020 के आयोजित की जाएगी और उसके बाद साक्षात्कार किया जायेगा | एप्टीट्यूड टेस्ट 31 जनवरी 2021 को होगा जो देश के विभिन चयनित स्थानों पर होगा जो hindi और इंग्लिश दोनों भाषा में होगा आप अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकते है | इसके लिए जो छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहता है वो जनवरी 2021 के second week में कर सकता है |

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तहत परीक्षा में सामिल की जाने वाली चीजें

परीक्षा के दौरान निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी :-

  • मूल फोटो पहचान प्रमाण पत्र
  • किशोर वयज्ञानिक योजना योजना कार्ड होना जरुरी है
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपके द्वारा दी जाने वाली फोटो KVPY आवेदन फॉर्म पर दी गई फोटो के साथ मेल खानी चाहिए |

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) एप्टीट्यूड टेस्ट भारत में किन शहरो में आयोजित किया जायेगा :-

East & North EastNorthSouthWest & Central
भागलपुरचंडीगढ़कुरनूल ,कोट्टायममादोगन
मुज़फ़्फ़रपुरनई दिल्लीराजामुंदरी ,कोझीकोडमापुसा
पटना (बिहार)अंबालातिरुपति ,मलप्पुरमपणजी
भिलाई नगरफरीदाबादविजयवाड़ा ,पलक्कड़अहमाबाद
बिलासपुरगुरुग्रामविशाखापत्तनम ,पठानमथिट्टाआनंद
रायपुर (छत्तीसगढ़)हिसारबेलगावी ,तिरुवनंतपुरमगांधीनगर
बोकारोकरनालबेंगलुरु ,त्रिशूर (केरल)राजकोट
धनबादकुरुक्षेत्रबीदर ,पुदुचेरीसूरत
जमशेदपुर (झारखंड)पानीपतचिक्कबल्लपुरा ,कांचीपुरमवड़ोदरा (गुजरात)
बरहामपुररोहतकचिक्कमंगलूरु ,मदुरैभोपाल
भुवनेश्वरजम्मू और कश्मीरदावणगेरे ,नागरकोइलग्वालियर
कटकलेहधारवाड़ ,सलेमइंदौर
रेंकेलाअमृतसरहलियाल ,तिरुचिरापल्लीजबलपुर
संबलपुर (उड़ीसा)भटिंडा जालंधरहसन ,तिरुनेलवेलीउज्जैन
नाहरलागुन ( अरुणाचल प्रदेश)लुधियानाहुबली ,वेल्लोर (तमिलनाडु)अमरावती
डिब्रूगढ़मोहालीकालुबरीऔरंगाबाद
गुवाहाटीपटियालामांड्याजलगाँव
सिलचरअजमेरमंगलुरुकोल्हापुर
तेजपुर (असम)बीकानेरमैसूरुमुंबई
इंफाल (मणिपुर)जयपुर ,रुड़की (उत्तराखंड)पुटुरनागपुर
शिलांग (मेघालय)जोधपुर ,देहरादूनपुत्तूर (कर्नाटक)नाशिक
अगरतला (त्रिपुरा)सीकर ,वाराणसीहैदराबादनवी मुंबई
आसनसोलउदयपुर ,प्रयागराजकरीमनगरपुणे
बर्दवानआगरा ,नोएडावारंगल (तेलंगाना)ठाणे
दुर्गापुरअलीगढ़ ,मुजफ्फरनगरअलाप्पुझा
हुगलीबरेली ,मुरादाबादएर्नाकुलम
कल्याणीगाजियाबाद,मेरठइडुक्की
कोलकातागोरखपुर ,लखनऊकन्नूर
सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल)ग्रेटर नोएडा ,हल्द्वानीकासरगोड
झांसी ,कानपुरकोल्लम

किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना 2023 में आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले KVPY की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Application का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | उसके बाद आपको click here for registration का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | उसके बाद आपको मांगी गई जानकारी जैसे की नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर , केप्चा कोड डालने है |
  • उसके बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपको व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करना है | उसके बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने है | उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म जमा करना है और उसका भुगतान करना है और उसके बाद आपको भुगतान की रशीद का प्रिंट निकाल लेना है जो की आपको सुरक्षित रखना है |

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा पेट्रन

इस योजना में परीक्षा पेट्रन निम्न प्रकार से रहेगा :-

मोडकंप्यूटर आधारित परीक्षण
समय 3 हौर्स
question paper का माध्यम hindi और इंग्लिश दोनों
अंकन योजनाप्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक भाग में 0.25 अंक काटे जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए भाग 2 में 0.5 अंक काटे जाएंगे।

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के Question Papers and  Answers Keys डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको KVPY की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर निचे की और 2009 से लेकर के 2019 तक के सभी क्वेश्चन पेपर और answers कीस मिल जाएगी आप इस पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है |

KVPY Helpline Number

अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-

  • Mailing Address:
    The Convener
    Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana (KVPY)
    Indian Institute of Science
    Bangalore – 560 012
  • Telephone:(080) 22932975 / 76, 23601008, 22933537
  • Email
    For Application related queries: applications.kvpy@iisc.ac.in
    For Fellowship related queries: fellowship.kvpy@iisc.ac.in

Leave a Comment