NREGA MIS Report 2024 : नरेगा एमआईएस रिपोर्ट चेक कैसे करें?

NREGA MIS Report 2024: इस आर्टिकल में हम आपको नरेगा योजना की MIS Report को चेक करने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। MIS Report के तहत नरेगा योजना से जुड़ी कई प्रकार की जानकारी होती है जैसे की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा की हाजिरी, मस्टर रोल, वर्क की लिस्ट, नरेगा पेमेंट लिस्ट आदि। आप इस पूरी रिपोर्ट को अपने राज्य या जिले के अनुसार चेक कर सकते है। आपके पास चाहे मोबाइल फोन हो या फिर लैपटॉप से हो सभी में MIS Report NREGA की जानकारी को चेक करने की प्रक्रिया एक जैसी है। Nrega MIS Report को चेक करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

NREGA MIS Report

Nrega MIS Report 2024

जैसा की हम जानते है की मनरेगा योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई सभी अधिक लोकप्रिय योजनायों में से एक है जिसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। नरेगा योजना में काम करने के लिए आपके पास जॉब कार्ड होना जरुरी है। जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जोड़ा जाता है। अगर आपका नाम इस लिस्ट में आ जाता है तो आप मनरेगा योजना के तहत कार्य कर सकते है। इस योजना में काम करने वाले लोगो को प्रतिदिन मजदूरी दी जाती है। यह मनरेगा मजदूरी दर अलग अलग राज्यों में अलग अलग प्रकार से है।

बहुत से लोगो को यह पता नहीं है की वे किस प्रकार से NREGA MIS Report 2024 को चेक करें। इस रिपोर्ट में आप मनरेगा योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकरी चेक कर सकते है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल लौंच किया गया है जिसकी मदद से आप यह रिपोर्ट चेक कर सकते है।

NREGA MIS Report Overview

आर्टिकल का नामनरेगा MIS Report चेक कैसे करें?
योजना का नाममनरेगा योजना
योजना का प्रकार भारत सरकार की योजना
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
रिपोर्ट चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटnrega.nic.in

ऑनलाइन नरेगा एमआईएस रिपोर्ट चेक कैसे करें?

Nrega MIS Report चेक करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको मनरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Reports के आप्शन पर क्लिक करें।
NREGA MIS Report
  • आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको केप्चा कोड दर्ज करना है और Verify Code के आप्शन पर क्लिक करना है।
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको फाइनेंसियल इयर और राज्य को सेलेक्ट करना है।
MIS Report NREGA
  • इतना करने के बाद आपके सामने मनरेगा एमआईएस रिपोर्ट ओपन हो जाती है।
NREGA MIS Report
  • आप नरेगा योजना से जुड़ी जो भी जानकारी लेना चाहते है आप उसी लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी को चेक कर सकते है।

NREGA MIS Report में क्या जानकारी देख सकते है?

आप नरेगा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देख सकते है जिनमे से कुछ इस प्रकार है:

  • R1.Beneficiary Detail
  • R2.Planning of Works/SRDP
  • R3.Demand and Allocation of Works
  • R4.Musteroll and Wagelist
  • R5.Physical Progress
  • R6.Work Progress
  • R7.Financial Progress
  • R8.e-FMS Reports
  • R9. Social Audit
  • R10.Grievance Redressal
  • R11.Graphical Data Analysis
  • R12.Data Status
  • R13.Jal Shakti Abhiyan
  • R14.Delay Compensation
  • R15.Relative Performance
  • R16.Staff Registration
  • R17.CFT Report
  • R18.Drought/Agriculture/Irrigation Related Report
  • R19.DBT Reports
  • R20.Report for IPPE/IPPE2
  • R21.Mobile Monitoring System
  • R22. Livelihoods in Full Employment (LIFE) Project
  • R23.Barefoot Technician
  • R24.GEO MGNREGA
  • R25.Digital Payments
  • R26.Focus Area Progress
  • R27. Saksham Capacity Building
  • R28. GIS Planning Modules
  • R29. Convergence
  • R30. Jal Jeevan Hariyali
  • R31. e-UC
  • R32 e-Shram/ PM-SYM
  • R33 CFP Reports
  • R34 Unemployment Allowance Report
  • R35 Ombudsperson Report
  • R36 eTicket

निष्कर्ष

अगर आप नरेगा योजना में किसी भी प्रकार की जानकारी चेक करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से NREGA MIS Report को चेक कर सकते है। नरेगा योजना की लिस्ट, मस्टर रोल, वर्क लिस्ट, नरेगा का पेमेंट आदि की जानकारी आप इस रिपोर्ट से चेक कर सकते है। यदि आपको यह रिपोर्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप निचे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment

sarkari yojana