Raj Kaushal Yojana – यह योजना खास उन प्रवाशी मजदूरो के लिए है जो बेरोजगार है इन लोगो को रोजगार देने के उद्देश्य से राजस्थान के सीएम श्री अशोक गहलोत श्रम और रोजगार विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवश पर राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक विनिमय शुरू किया है इस योजना के तहत जुडने वाला पोर्टल लेबर एम्पोल्यमेंट एक्सचेंज के रूप मे कार्य करेगा इस आर्टिकल मे हम जानेगे की राज कौशल पोर्टल क्या है ,राजस्थान कौशल योजना के लाभ लेने के लिए केसे आवेदन करे आप बने रहिए हमारे साथ और इस आर्टिकल को अंत तक देखे |
Raj Kaushal Yojana 2023
जेसा की आप जानते है की हमारा देश इस टाइम कोरोना जेसी महामारी से झुझ रहा है जिसके चलते पहले लोकडाउन लगा हुआ था लेकिन अब इस लोकडाउन की अनलॉक प्रक्रिया चल रही है इस लोकडाउन मे देश के अनेक लोगो के रोजगार हथो से चले गए है इस से सबसे जादा प्रभावित वे मजदूर हुये है जो की प्रवाशी है जो मज़दूरी करने के लिए दूसरे राज्य से आए है इन लोगो की समस्या को देखते हुये राजस्थान सरकार के श्रम और रोजगार विभाग ने विश्व परियावरण दिवस पर राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक विनिमय को शुरू की है |
जो श्रमिक या मजदूर बेरोजगार है वो इसकी आधिकारिक वैबसाइट www.rajkaushal.rajasthan.gov.in Raj Kaushal Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है योजना के तहत जो पोर्टल लेबर होगा वो एम्प्लोयमेंट एक्सचेंज के रूप मे कार्य करेगा आपको जानकर खुसी होगी की राजस्थान के लगभग 12 लाख बेरोजगार प्रवाशी मजदूर अपनी नौकरी की तलाश को पूरा करने के लिए इस पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है। इस योजना को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना राजस्थान भी कहा जाता है।
यह भी पढ़े – राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
Raj Kaushal Yojana Portal highlights
योजना का नाम | राज कौशल योजना 2023 |
स्थान | राजस्थान |
उद्देश्य | प्रवाशी मजदूरो को रोजगार देना |
योजना का प्रकार | CM योजना |
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट | www.rajkaushal.rajasthan.gov.in |
आपको साथ मे यह भी जानकारी दे देते है की वे उद्दोग जो श्रमिकों की कमी का सामना कर रहे है वो भी इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते है ताकि उनको अपने उद्धोग मे कम करने के लिए श्रमिक मिल जाए और श्रमिकों को रोजगार मिल जाए |
यह भी पढ़े – राजस्थान जन सूचना पोर्टल
राज कौशल योजना 2023 का उद्देश्य
जेसा की हमने आपको पहले ही बता दिया की इस योजना को प्रदेश के मुख्य मंत्री ने उन प्रवाशी मज़दूरू के लिए चलाया है जो की बेरोजगार है जिनका रोजगार कोरोना महामारी के चलते चला गया है इस Raj Kaushal Yojana के तहत सरकार का यह उद्देश्य है की नागरिकों को अपने घर के आस पास ही रोजगार मिले इसलिए सरकार ने राज कौशल योजना का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तेयार किया है इस के कुछ ऊद्देश्य है जो की नीचे दिये गए है :-
- व्यवसाय करने वाली कंपनी ,संस्थान ,फार्म को उनकी आवश्यकता के अनुसार श्रमिक उपलब्ध करवाना |
- सेवग्राही और सेवाप्रदाता के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना |
- जो लोगो रोजगार करना चाहते है उनको उनके घर के पास मे रोजगार देना और उनकी जानकारी देना |
- श्रम शक्ति का आवश्यकता के अनुसार विशेष परीक्षण करना और उनके कौशल का उन्नयन करना |
- ऑनलाइन रोजगार केंद्र मे कार्य कर रहे नागरिकों की मदद से बेरोजगार लोगो को रोजगार देना |
- प्रति व्यक्ति की आय मे वृद्धि करना आपदा के प्रबंधन के लिए स्थानीय संसाधनो को उपलब्ध करवाना |
Raj Kaushal Yojana के लिए पात्रता
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपमे कुछ पात्रता होनी चाहिए जेसे की :-
- यह योजना राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के लोगो के लिए चलाया है इसलिए आवेदन राज्य का मूल निवाशी होना चाहिए |
- राज्य का बेरोजगार श्रमिक होना चाहिए |
- राज्य मे वे आए हुये प्रवाशी मजदूर जिनके पास रोजगार नहीं है |
- अगर आवेदक पलायन किया हुए श्रमिक है और उसके पास कोई नौकरी नहीं है तो वो इसमें आवेदन कर सकता है |
Rajasthan kaushal vikas yojana डॉक्युमेंट्स
- आवेदन कर्त्ता का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आवेदक के पास बीआरएन होना चाहिए
- भामाशाह कार्ड
- Note : अगर आपके पास BRN (Business Registration Number) नहीं है तो आप इस वैबसाइट पर क्लिक करके इसके लिए आवेदन कर सकते है |
राज कौशल योजना 2023 आवेदन कैसे करें ?
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-
- यदि आप बेरोजगार प्रवाशी मजदूर है और आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आप को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होता है | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
- जेसे आप इस लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने इस वैबसाइट का पेज खुल जाता है इस पेज पर आपको पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होता है |
- इस पर आपको भामाशाह /फ़ेसबुक /जन आधार /गूगल इन विकल्प मे से किसी एक विकल्प को चुनना होता है उसके बाद SSO आईडी बनाना होता है |
- अगर आप विकल्प मे गूगल का चयन करते है तो SSO ID बनाने के लिए आपके अपना गूगल ईमेल आईडी होना जरूरी है आपके द्वारा आईडी को सिलैक्ट करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाता है |
- इस पेज पर आपको अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करना होता है इसके बाद आपके सामने एक SSO लिखा हुआ फोरम खुल जाता है |
- इसमे आपको अपना कोई पासवर्ड बनाना होता है इसमे अपने मोबाइल नंबर एड करने के बाद register के विकल्प पर क्लिक कर सकते है इसके बाद आपको राजस्थान श्रम और रोजगार विभाग पोर्टल पर जाना होता है वहा पर आपको sign in पर क्लिक करना होता है अपने SSO ID और पासवर्ड की मदद से इस पर लॉगिन करे |
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का आवेदन फोरम खुल जाता है इस फोरम मे आपको सभी प्रकार की सूचना को भरना होता है और इसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर देवे इसी प्रकार से नियोक्ता को भी पंजीकरण करना होता है |
नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें ?
- इसके लिए सबसे पहले आपक राज कौशल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Job Seekers के सेक्शन में नौकरी के लिए आवेदन करे का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है आपको लॉग इन करना होगा आप मोबाइल नंबर /आधार नंबर या राज कौशल रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन कर सकते है | सफलता पूर्वक लॉग इन होने के बाद आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है |
Raj Kaushal Yojana Portal पर रोजगार की तलाश करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राज कौशल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Job Seekers के सेक्शन में रोजगार की तलाश करे का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको लॉग इन करना होगा | आप मोबाइल नंबर , आधार नंबर या फिर राज कौशल रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉग इन कर सकते है उसके बाद आप रोजगार की तलाश कर सकते है |
प्रोफाइल बदलने और बायोडाटा डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको राज कौशल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको जॉब सीकर के आप्शन में प्रोफाइल बदले / बायोडाटा डाउनलोड का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको मोबाइल नंबर , आधार नंबर या राज कौशल आईडी दर्ज करके राजकौशल के डाटा में तलाश करें पर क्लिक करना है | उसके बाद आप प्रोफाइल बदल सकते है |
प्रशिक्षण की आवश्यकता दर्ज करने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले राज कौशल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर जॉब सीकर के आप्शन में प्रशिक्षण की आवश्यकता दर्ज करें का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको मोबाइल नुम्बर , आधार नंबर या फिर राज कौशल आईडी दर्ज करके राजकौशल के डाटा में तलाश करें पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आप प्रशिक्षण की आवश्यकता दर्ज कर सकते है |
Helpline Number
- अगर आप Raj Kaushal Yojana के तहत किसी भी प्रकार का कोई क्वेस्चन करना चाहते है तो आप नीचे दिये गए नंबर पर क्लिक कर सकते है :
- Address – R.S convert director manpower Rajasthan
- Contact number- 0141-2229928
- Email ID – rajjanshakti@rajasthan.gov.in
FAQs
सरकार ने अपने राज्य मे आए हुये प्रवाशी मजदूरो को रोजगार देने के उद्देश्य से इस योजना को चालू किया है कोई भी बेरोजगार व्यक्ति अगर रोजगार प्राप्त करना चाहता है तो वो इस योजना की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकता है |
वे प्रवाशी मजदूर जो मजदूरी करने के लिए राज्य मे आए हुये है लेकिन इस कोरोना संकट के कारण उनके रोजगार चले गए है इन लोगो को रोजगार देने के लिए सरकार ने इस योजना को चलाया है |