देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2024: आवेदन, पात्रता, Last Date

राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी है| राजस्थान सरकार ने प्रदेश की बेटियों को क्लास 12 में 75% या इससे अधिक अंक लाने पर देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी देने का एलान किया है |जिन लडकियों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत 75 % अंक या इससे अधिक अंक लती है तो उनको फ्री स्कूटी दी जाएगी | दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेगे की devnarayan scooty yojana Apply , योजना का लाभ, पात्रता, दस्तावेज तथा अन्य जरुरी जानकारी साझा करेंगे अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें | तो आएये जानते हैं

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2024

आपको बता दे की इस योजना को देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना भी कहते है | प्रदेश की छात्राओं को प्रोत्शाहित करने के लिए राज्य में बेटियों की शिक्षा को अत्यधिक महत्व देने के लिए राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुवात की है | योजना का लाभ केवल राज्य की छात्राओं को दिया जायेगा | देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत राज्य की जो बेटिया 12 वीं क्लास में 75% या इससे अधिक अंक लाती है उनको सरकार की और से फ्री स्कूटी दी जाएगी |

आप राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही कालीबाई स्कूटी योजना का भी लाभ ले सकते है। Rajasthan Free Sctooty Yojana के तहत राज्य की जो पिछड़ी हुई जाती जैसे की गुर्जर ,लोहार,बंजारा ,राइका ,रेबारी आदि जाती को इसके लिए प्राथमिकता दी जाएगी | अगर आप भी राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2024 के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे की आवेदक छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए | जिन छात्रा के क्लास 12 और प्रथम स्नातक वर्ष में गैप है वो इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी | अगर आप इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आपका नाम देवनारायण स्कूटी योजना की लिस्ट में आ जायेगा।

Rajasthan Scooty Yojana 2024 Highlights

योजना का नाम राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना 2024
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
योजना की श्रेणी छात्रवृति
लाभार्थी राज्य की छात्राएं
उद्देश्य छात्राओं को प्रोत्शाहित करना
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in

देवनारायण स्कूटी योजना 2023 Last Date

इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू कर दी गई थी। इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अगस्त 2023 रखी गई है। जो विधार्थी इस योजना के लिए पात्र है वे इस तारीख तक आवेदन कर सकते है। अगर राजस्थान सरकार के द्वारा आवेदन करने की तारीख को आगे बढाया जाता है तो हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे।

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना

आपको बता दे की देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत पहले 1,000 स्कूटी कीवितरण राज्य में किया जाता था लेकिन अब श्री अशोक गहलोत सरकार ने यह संख्या बढाकर के 1500 कर दी है यानि राज्य की 1500 कन्याओ को फ्री स्कूटी मिलेगी और जिन कन्या का नाम राजस्थान फ्री स्कूटी वितरण योजना लिस्ट में नहीं आता है उनको ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने पर 10 हजार रूपये सालाना और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने पर 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रतिवर्ष सरकार देगी |

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की कन्याओ को प्रोत्शाहित करना है | कई छात्राओं के घर स्कूल से बहुत दूर होते है जिसके कारन उनको स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | डेली वाहन ना मिलाने के कारन उनको पैदल जाना पढता है | परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन वो स्कूटी खरीदने में असमर्थ होते है लेकिन अच्छी पढाई करके सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त करके एक गरीब परिवर की बेटी स्कूटी के लिए पात्र बन सकती है | प्रदेश क जो पिछड़े वर्ग की कन्याये है उनको free scooty yojana के लिए प्राथमिकता दी जाएगी |

राजस्थान देवनारायण योजना स्कूटी दी जाने वाली प्रोत्शाहन राशी

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत राज्य की 1500 बेटियों को चुना जायेगा और राज्य की इन 1500 बेटियों को फ्री स्कूटी दी जाएगी | बेटियों जिनका नाम फ्री स्कूटी लिस्ट में नहीं आता है उनको सरकार ग्रेजुएशन में प्रवेश करने पर 10,000 रूपये प्रतिवर्ष और पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने पर 20,000 रूपये प्रतिवर्ष प्रोत्शाहन राशी के रूप में देती है | आपको बता दे की पहले इस योजना के तहत 1000 स्कूटी का वितरण किया जाता था लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सरकार ने इस संख्या को बढ़ाकर के 1500 कर दिया है | वही टीएसपि और माड़ा क्षेत्र की मेधावी जनजाति की छात्राओं को पहले 4000 स्कूटी का वितरण किया जाता था अब उसे बढ़ाकर के 6000 कर दिया है |

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्रता

  • देवनारायण मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ केवल राज्य की छात्रा को ही दिया जायेगा।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली छात्रा राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • जिन छात्राओं के क्लास 12 वि में 75 % अंक या इससे अधिक अंक आते है एसी राज्य की 1500 छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया जायेगा।
  • राज्य की जो TSP और माड़ा जनजाति की छात्राए है उनको 6000 स्कूटी का वितरण किया जायेगा।
  • devnarayan chatra scooty vitran yojana के लिए जिस छात्रा के माता पिता सरकारी नौकरी में है वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
  • जब कन्या 12 वि अच्छे नंबर से पास करके कॉलेज में एडमिशन लेती है तभी वो योजना के लिए पात्र है यानि की कॉलेज में एडमिशन लेना जरुरी है।
  • राज्य की जो पिछड़ी जाति जैसे की राइका ,लोहार,बंजारा ,रेबारी आदि को इस योजना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी
  • यह योजना अति पिछड़े वर्ग में गुर्जर सहित पांच जातियाँ जैसे-
  • बंजारा, बालदिया, लबाना, गाडिया लौहार, गाडोलिया, गुजर, गुर्जर, राईका, रैबारी(देबासी, देवासी), गडरिया (गाडरी), गायरी आदि को लाभ प्रदान करती है।
  • Devnarayan Scuty Yojna हेतु राज्य की विवाहित ,अविवाहित ,विधवा छात्रा इस योजना के लिए पात्र है।

राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन करने वाली छात्रा के पास शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश लेने पर दी जाने वाली रशीद होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास पिछली क्लास का उतीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

राजस्थान Devnarayan Free Scooty Scheme 2024 के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
devnarayan scooty yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको स्कोलरशिप का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
  • इस पेज पर यदि आपको sso बनी हुयी है तो लोग इन पर क्लिक करना है अन्यथा रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अगर आप इस प्रकार से आवेदन नहीं करना चाहते है तो आपको सबसे पहले राजस्थान SSO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले अपनों SSO ID बनानी होती है।
  • आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इसमें रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है | SSO ID आप जन आधार कार्ड से ,भामासाह ,फेसबुक आईडी से या फिर google अकाउंट से बना सकते है |
Rajasthan Mukhyamantri Uch Shiksha Scholarship Scheme 2021 Online Apply
  • sso id बनाने के बाद अपनी sso id तथा पासवर्ड डालकर लोग इन करना है।
  • अब आपको Scholarship के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको बायोमेट्रिक या otp के द्वारा आपको इस पोर्टल को ओपन करना है।
  • अब आपको लेफ्ट साइड में दिखाई देने वाली तिन लाइन पर क्लिक करना है और इसके बाद Student Scholarship पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद New Application पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको आपकी प्रोफाइल के आधार पर योग्य सभी छात्रवृतियों की सूचि दिखाई देगी।
  • आपको इस सूचि में देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे सपूर्ण जानकारी भरनी है और अंतिम रूप से सबमिट करना है।
  • आप चाहो तो आवेदन की प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते हैं अन्यथा आप अपनी sso id के माध्यम से कभी भी आवेदन की स्थिति (Devnarayan Girls Scooty Scheme status) देख सकते हैं।
  • यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप निचे दी गयी लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

बहुत से विधार्थियों का यह सवाल होता है की देवनारायण स्कूटी योजना 2024 कब मिलेगी तो आप इसकी जानकारी इन हेल्पलाइन नंबर की मदद से भी ले सकते है:

  • Department Of College Education ,Jaipur
  • फोन नंबर – 0141-2706106
  • ईमेल आईडी – dce[dot]oap[at]gmail[dot]com
  • Department Of Technical Education ,Jodhpur
  • फोन नंबर – 0291-2434395, 7424984084 ,8696555859
  • ईमेल आईडी – dte_raj[at]yahoo[dot]com
  • Department Of Sanskrit Education ,Jaipur
  • फोन नंबर – 0141-2706608
  • ईमेल आईडी – director[dot]sanskrit[at]gmail[dot]com

निष्कर्ष

राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2024 के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है। इस योजना के तहत लाभार्थी को फ्री में स्कूटी दी जाती है। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

1 thought on “देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2024: आवेदन, पात्रता, Last Date”

Leave a Comment

telegram group join