राजस्थान जन आधार कार्ड : Jan Aadhar Card Rajasthan रजिस्ट्रेशन

Jan Aadhar Card Rajasthan : राजस्थान सरकार ने अपने राज्य मे जन आधार कार्ड योजना को चालू किया है इस योजना के तहत अब आपको जन आधार कार्ड बनवाने जरूरी है राज्य के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने भामशह की जगह अब जन आधार कार्ड जारी किया है अब भामाशाह की प्राथमिकता खत्म हो गयी है अब जन आधार कार्ड चलेगा इस आर्टिकल मे हम आपको जानकारी देंगे की जन आधार कार्ड योजना क्या है जन आधार कार्ड योजना के लाभ क्या है जन आधार कार्ड योजना मे आवेदन केसे कर सकते है जन आधार कार्ड केसे बनवाए इन सब की जानकारी लेने के लिए आप बने रहिए हमारे साथ | अगर आपके मन में यह सवाल है की Jan Aadhar Card kya hai तो हम आपको इसके बारे में इसक आर्टिकल में जानकारी प्रदान करेंगे |

राजस्थान जन आधार कार्ड
Contents hide
1 Jan Aadhar Card Rajasthan 2023

Jan Aadhar Card Rajasthan 2023

यह राजस्थान सरकार के द्वारा अपने प्रदेश मे चलाई गयी योजना है प्रदेश के सीएम ने अब राज्य मे भामाशाह कार्ड की जगह जन आधार कार्ड जारी किए है इसका मतलब यह हुआ की अब भामाशाह कार्ड की कोई वेलु नहीं है अब प्रदेश मे जन आधार कार्ड ही मान्य होंगे अब आपको राजस्थान जन आधार कार्ड बनवाने जरूरी है यह कार्ड भी परिवार पहचान पत्र होगा जो की महिला मुखिया के नाम से बनाया जाएगा और इसमे 10 अंको के नंबर होंगे जो की आपके कार्ड को अन्य कार्ड से अगल बनाता है |

राजस्थान जन आधार कार्ड भामाशाह कार्ड से काफी तेज है क्यूकी इसमे कई प्रकार की योजना से इसे जोड़ा गया है इससे कई प्रकार के डॉक्युमेंट्स की जरूरत नहीं होगी | राजस्थान जन आधार कार्ड की शुरुवात मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सरकार के द्वारा 18 दिसम्बर 2019 को की गई थी | आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जन आधार कार्ड Online अप्लाई कर सकते है।

Rajasthan jan aadhar card yojana Overview

योजना का नामजन आधार कार्ड योजना
स्थानराजस्थान
किसने शुरू किया सीएम अशोक गहलोत जी ने
कब किया 18 दिसम्बर 2019 को
लाभार्थी राज्य की जनता
योजना का प्रकारCM योजना
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइटjanaadhaar.rajasthan.gov.in

जन आधार कार्ड राजस्थान के तहत आने वाली योजनायें

विभाग का नाम योजना का नाम
सहकारिता विभागकिसान क्रेडिट कार्ड
रोज़गारबेरोजगारी भत्ता
आबकारी विभागराजस्थान राज्य गंगानगर चीनी मिल
खाद्य और नागरिक आपूर्तिEPDS
उच्च शिक्षादेवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कॉलर प्रोत्साहन योजना
उच्च शिक्षादेवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कूटी विट्रान योजना
उच्च शिक्षामुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
उच्च शिक्षामुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
उद्योग विभागरोज़गार श्रीजन योजना
श्रम विभागमृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  • जन आधार कार्ड के तहत आने वाली सभी योजनाओ की लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको JAN AADHAAR INTEGRATED SCHEMES का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
how to make jan aadhar card rajasthan online
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आपको जन आधार कार्ड के तहत आने वाली योजनाओ की लिस्ट ओपन हो जाएगी |

राजस्थान आधार कार्ड के तहत आने वाली सेवाएँ

विभाग का नाम सेवाएँ
माध्यमिक शिक्षाशाला दर्पण पर छात्र का पंजीकरण
DoIT&CSingle Sign On
DoIT&Cई मित्र
DoIT&Cई मित्र +
DoIT&Cबोनाफाइड प्रमाणपत्र आवेदन
DoIT&Cई वोल्ट
DoIT&Cएंड टू एंड एग्जाम सॉल्यूशन
आपदा प्रबंधन, राहत और नागरिक सुरक्षा विभागआपदा प्रबंधन सूचना प्रणाली
अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालयजन्म और मृत्यु पंजीकरण

Rajasthan Jan aadhar card yojana 2023 के लाभ

जन आधार कार्ड भामाशाह कार्ड से काफी डिजिटल है क्यूकी यह कई प्रकार की सरकारी योजनाओ से जुड़ा हुआ है इस कार्ड के जरिये आप कई प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है अगर आपके पास यह कार्ड है तो कई डॉक्युमेंट्स की जरूरत नहीं होती है राजस्थान जन आधार कार्ड मे अनेक बदलाव की सुविधा है जिससे राशन कार्ड जेसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत भी कम होती जाएगी इस योजना की खास बात यह है की इसे नया सदस्य अपने आप एड जाएगा जेसे अगर आपके परिवार मे अगर कोई न्यू आधार कार्ड बनवाता है तो

वो इस जन आधार कार्ड मे अपने आप जुड़ जाएगा इसमे आपको 10 अंको का परिवार पहचान नंबर मिलता है कर के तहत मेम्बर ट्रान्सफर की सुविधा भी आपको दी जाएगी राजस्थान जन आधार कार्ड के तहत नगद ट्रांजेसन और गैर ट्रांजेसन जेसे लाभ भी इस कार्ड के प्रमाणित होने पर आप कर सकते है अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी योजना का लाभ ले रहा है तो उसे इस कार्ड के जरिये अपना कोई और दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी

राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए पात्रता

  • अगर आप यह कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको इस योजना के तहत कुछ पात्रता रखनी
  • होती है जेसे की आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए जन आधार कार्ड परिवार
  • मे महिला मुखिया के नाम से बनाया जाता है लेकिन अगर परिवार मे कोई महिला मुखिया
  • नहीं है तो यह पुरुष के नाम पर बनाया जाता है यह कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है

Jan Aadhar Card Rajasthan के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्य की फोटो
  • मोबाइल नंबर जिस पर आपको SMS के जरिये जन आधार नंबर मिलेगे

राजस्थान जन आधार कार्ड कैसे बनाएं

जन आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होते है यह कार्ड आप जन सूचना पोर्टल से या फिर इमित्र से बनवा सकते है यह कार्ड वेही लोग बनवाए जिनका भामाशाह कार्ड नहीं है अगर किसी का भामाशाह कार्ड बना हुआ है तो उसे जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करना जरूरी नहीं है जो मोबाइल नंबर आपके भामाशाह मे जुए हुये है उन पर के SMS का जरिये या फिर Voice Call के जरिये आपको आपका राजस्थान जन आधार कार्ड मिल जाएगा बाद मे आप अपना जन आधार कार्ड इमित्र से या फिर SSO से डाउनलोड कर सकते है

कार्ड के अन्य लाभ यह है की यह कार्ड महिला मुखिया के नाम से बनाया जाता है महिला की उम्र 18 साल से अधिक होने चाहिए अगर परिवार मे महिला मुखिया नहीं है तो पुरुष मुखिया के नाम भी बनाया जा सकता है Jan Aadhar Card Rajasthan का लाभ यह है की परिवार मे कोई न्यू आधार कार्ड बनते ही वो इसमे auto add हो जाएगा अगर कोई व्यक्ति सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ ले रहा है तो उसे किसी जीवित प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी

अगर पहले से किसी का भामाशाह कार्ड बना हुआ है तो उसे जन आधार कार्ड के लिए आवेदन नहीं करना होता है क्यूकी जो मोबाइल नंबर आपके भामाशाह कार्ड मे है उन पर आपको जन आधार कार्ड SMS के जरिये प्राप्त हो जाएगे

Jan Aadhar Card Rajasthan बिलुकल फ्री है अगर आपका भामाशाह कार्ड बना हुआ है और आप अपने कार्ड मे कुछ बदलाव करवाना चाहते है तो आप करवा सकते है |

अगर आप जन आधार कार्ड के बारे मे और अधिक से जानकारी लेना चाहते है तो आप इसकी आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर भी देख सकते है |

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • अगर आप जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in पर आना होगा | इस इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
  • वेबसाइट पर आने के बाद site के होम पेज पर आपक्को Jan Adhaar Enrollment का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
राजस्थान सरकार जन आधार कार्ड
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको Citizen Registration का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
राजस्थान जन आधार योजना फॉर्म
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है |इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी आपको भरनी है और सबमिट कर देना है |
  • उसके बाद आपको नामांकन फॉर्म खोलने के लिए Citizen Enrollment का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज ओपन हो जाता है |
राजस्थान जन आधार कार्ड डाउनलोड
  • इसमें आपको रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करनी है और खोजे पर क्लिक करना है |इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है |

Citizen Forgot Registration की प्रक्रिया

  • अगर दोस्तों अपने रजिस्ट्रेशन किया है और आप अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या भूल गया है तो आप फॉरगॉट कर सकते है |
  • इसके लिए सबसे पहले आपको Jan Adhaar Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के d वेबसाइट पर आने के बाद आपको Jan Adhaar Enrollment के आप्शन पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपको Citizen Forgot Registration पर क्लिक करना होगा |
Citizen Forgot Registration
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है | इस पेज पर आपको अपने मोबाइल नंबर डालने है उसके बाद खोजे पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपको OTP वेरिफिकेशन करना है और आपके सामने सारी डिटेल आ जाती है और आप इसको फॉरगॉट कर सकते है |

जन आधार कार्ड चेक करें मोबाइल से?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके अपने जन आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है:

  • अगर अपने जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और अपने आपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको jan Adhaar Enrollment पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको Card Status का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज हो जाता है |
rajasthan jan aadhar card status
  • पेज पर आने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे एक होगा रशीद संख्या और दूसरा है जन आधार संख्या |
  • आप दोनों में से किसी एक पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको संख्या दर्ज करनी है और खोजे पर क्लिक करना होगा और आपके सामने आपके रजिस्ट्रेशन का स्टेटस आ जाता है |

Jan Adhaar App डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • अगर आप जन आधार कार्ड एप डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इसके लिए जाना होगा google प्ले स्टोर में | उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना होगा Jan Adhaar Card उसके बाद आपके सामने एप आ जाता है आप इसे इनस्टॉल कर सकते है |
Jan Aadhaar App

SMS के जरिये जन आधार कार्ड कैसे प्राप्त करे

  • दोस्तों आप जन आधार कार्ड को SMS के जरिये भी प्राप्त कर सकते है |
  • इसके लिए आपको इस मोबाइल नंबर 7065051222  पर SMS भेजना होगा | आप निचे देख सकते है :-
  • JAN <space> JID <space> <15 अक्षर जन आधार नामांकन आईडी>
  • जन (JAN) <space> JID <space> <12 अंकों का UID नंबर>
  • JAN <space> JID <space> <10 अंकों का मोबाइल नंबर>

जन आधार कार्ड आईडी जानने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Know your Janaadhar Id का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आप राजस्थान SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाते है | वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉग इन करना है | लॉग इन करने के बाद आप जन आधार कार्ड आईडी जान सकते है |

अभिस्वीकृति रसीद जानने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको Acknowledgement Receipt का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
अभिस्वीकृति रसीद जानने की प्रक्रिया
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है | इस पेज पर आने के बाद आपको तीन आप्शन रसीद संख्या , रजिस्ट्रेशन संख्या और आधार संख्या दिखाई देंगे आपको अपनी सुविधानुसार आप्शन का चयन करना है उसके बाद आपको नंबर दर्ज करने है और खोजे पर क्लिक करना है और आपके सामने जानकारी आ जाती है |

Jan Aadhar Card दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको Upload Document का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया
  • इस पेज पर आने के बाद आपको रशीद संख्या दर्ज करनी है उसके बाद आपको खोजें पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको दस्तावेज अपलोड कर सकते है |

निकटतम नामांकन केंद्र खोजने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
  • वेबसाइट पर आने के बाद site के होम पेज पर आपको NEAREST ENROLLMENT CENTER का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू ओपन हो जाता है |
निकटतम नामांकन केंद्र खोजने की प्रक्रिया
  • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको जिला , एड्रेस का प्रकार आदि जानकारी का चयन करना है उसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद जानकारी आपके सामने आ जाती है |

जन आधार कार्ड में जाति तथा मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे अपलोड करें ?

राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना तथा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करते समय आने वाली आय, जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र की समस्या का हल कैसे निकालें ? इस बार छात्रवृति के लिए नविन प्रावधान जारी किया गया है | इस बार आपको आवेदन करते समय जाति तथा मूल निवास प्रमाण पत्र जन आधार कार्ड से आटोमेटिक ऐड किये जाते हैं, इसके लिए आपको अपने जन आधार कार्ड में अपडेट करने होंगे |

आवेदन करते समय आपके पास oops!!Your Domicile OR Caste Certificate Not Updated In Jan AAdhar, Please update your Domicile and Caste Certificate Through eMitra. का सन्देश आता होगा | इस समस्या का हल निकले के लिए आपको निचे दिए गए चरणों को फॉलो करना है-

  • सबसे पहले आपको sso id को लोग इन करना है |
  • इसके बाद आपको जन आधार के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अप आपको इस प्रकार का डैशबोर्ड दिखाई देगा –
जन आधार कार्ड में मूल तथा जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना
  • अब आपको ऑफलाइन सीडिंग के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको आपके जन आधार में दिए गए मोबाइल नंबर दिखाई देंगे तथा आपको उन नंबर पर OTP भेजने के बारे में पूछा जायेगा |
  • आपको यहाँ पर ओके करना है, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगी जो आपको दर्ज करनी है |
  • अब आपको अपनी श्रेणी का चयन करना है तथा आगे वाले आप्शन में आपको परिवार का जन आधार नंबर डालना है |
  • अब आपके सामने इस प्रकार से परिवार के सभी सदस्यों के नाम आ जायेंगे, आपको जिस सदस्य के दस्तावेज अपलोड करने हैं, उसका चयन करना है |
  • अब आपके सामने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का आप्शन आएगा जिसमें आपको cast के आप्शन का चयन करना और यहाँ पर आप अन्य दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं, जितने आप्शन दिए गए हैं उनमें से |
  • अब आपको दस्तावेज के टोकन नंबर डालकर सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है | यदि आपके जाति या मूल निवास में टोकन नंबर नहीं हैं तो आपने जहाँ से जाति या मूल निवास बनवाया है उस ई- मित्र पर जाकर अपने टोकन नंबर के सकते हैं |
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको ऐड के आप्शन पर क्लिक करना है तथा इसके बाद ई-केवाईसी के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगी , वो दर्ज करके सेव करना है |
  • इस प्रकार आप अन्य दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं |

छात्रवृति के लिए जन आधार कार्ड में आय प्रमाण पत्र अपलोड करना

  • सबसे पहले आपको sso id को लोग इन करना है |
  • इसके बाद आपको जन आधार के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • या आप सीधे निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं –
  • यहाँ क्लिक करें- janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/loadDashboard
  • अब आपके सामने इस प्रकार का डैशबोर्ड दिखाई देगा-
छात्रवृति के लिए आवेदन के लिए जाति तथा मूल निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना
  • अब आपको सिटिज़न एडिटिंग के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको निचे दिए अनुसार ऑप्शन आएगा-
जन आधार कार्ड में आय प्रमाण पत्र अपलोड करना
  • अब आपको यहाँ पर आय प्रमाण पत्र अपलोड करना है |
  • आय की सीमा का चयन करना है तथा आय प्रमाण पत्र में दी गयी आय लिखनी है |
  • आपको आय प्रमाण पत्र अपलोड करते समय ध्यान रखना है कि फाइल आपको पीडीऍफ़ फोर्मेट में अपलोड करनी है |

नामांकन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको rajasthan jan aadhar card yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Download के आप्शन में ENROLLMENT FORM का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है | इस पेज पर आने के बाद आपको Rajasthan Jan-Aadhaar Enrollment Form का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
राजस्थान जन आधार योजना फॉर्म pdf
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको राजस्थान जन आधार योजना फॉर्म pdf दिखाई देगा आप इसे डाउनलोड कर सकते है |

Jan Aadhar Card Rajasthan Helpline Number

  • E Mail : HELPDESK.JANAADHAAR@RAJASTHAN.GOV.IN 
  • Phone  : 0141-2921336/2921397/1800-180-6127
  • 9:00 AM to 6:00 PM | Monday to Friday

FAQs

जन आधार कार्ड योजना क्या है ?

इस योजना के तहत प्रदेश मे परिवार के जन आधार कार्ड बनाए जाते है यह एकदम भामाशाह योजना की तरह है बस फर्क यह है की आपको भामाशाह कार्ड की जगह जन आधार कार्ड बनवाने होंगे |

अगर भामाशाह कार्ड बना हुआ है तो क्या जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ?

अगर आपका भामाशाह कर बना हुआ है तो आपको इसके लिए आवेदन करना जरूरी नहीं है जो मोबाइल नंबर आपने भामाशाह कार्ड मे दिये है उसी पर SMS के जरिये या फिर voice call के जरिये आपको अपने जन आधार कार्ड मिल जाएगेन जो की 10 अंक के होते है बस मे आप यह कार्ड SSO से या फिर इमित्र से डाउनलोड कर सकते है |

जन आधार कार्ड की खास बात क्या है ?

इस कार्ड की खास बात यह है की यह कार्ड परिवार के महिला मुखिया के नाम से बनाया जाता है अगर परिवार मे कोई महिला मुखिया नहीं है तो पुरुष के नाम भी बनाया जाता है |

फोन से जन आधार कार्ड कैसे बनाएं?

आप अपने मोबाइल फोन में जन आधार की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

1 thought on “राजस्थान जन आधार कार्ड : Jan Aadhar Card Rajasthan रजिस्ट्रेशन”

Leave a Comment