खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2024 ऑनलाइन कैसे देखें

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2024 pdf : राजस्थान खाद्द विभाग के द्वारा न्यू खाद्द सुरक्षा योजना की लिस्ट जारी कर दी गई है। आप ऑनलाइन अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से या लैपटॉप की मदद से इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। इस लिस्ट में आपका नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड नंबर आदि होता है। बहुत से नागरिको को यह पता नहीं होता है की उनको किस प्रकार से खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में अपना नाम चेक करना होता है। इस आर्टिकल में हम स्टेप by स्टेप जानेगे की हम किस प्रकार से राजस्थान खाद्द सुरक्षा योजना की लिस्ट चेक कर सकते है।

खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट
Contents hide
1 खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2024

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2024

इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य खाद्य पदार्थो के मूल्यों में वर्धि का निर्धारण करना और उपभोगताओं तक खादयानो की पहुँच को सुनिश्चित बनाना है और क्या क्या उद्देश्य है वो हम इस प्रकार से जान सकते है :-

  • समाज में जो कमजोर वर्ग है उनको लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य सुरक्षा प्रदान करना।
  • इस प्रणाली के तहत लोगो को राशन जैसे की गेहू, चावल ,तेल आदि का वितरण उचित मूल्यों की दुकानों से किया जाता है।
  • जिन उपभोगताओ के पास राशन कार्ड है उनको ही यह राशन दिया जाता है जो की वे उच्चित मूल्यों की दूकान से बाजार भाव से कम दर पर प्राप्त कर सकते है।
  • उच्चित मूल्यों की दुकान पर यह वस्तुएं जिला कलेक्टर के द्वारा तहसील /पंचायत सिमित के अनुसार किये गए आवंटन के आधार पर थोक विक्रेताओ के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

Rajasthan khadya suraksha list Overview

योजना का नामखाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान कैसे देखें?
योजना टाइपराज्य सरकार की योजना
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराज्य की जनता
उद्देश्यराज्य की जनता को सस्ते दर पर राशन उपलब्ध करवाना
विभागखाद्द एवं नागरिक आपुर्ति विभाग
ऑफिसियल वेबसाइटfood.rajasthan.gov.in

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे देखें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के सेक्शन में Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
rajasthan khadya suraksha yojana
  • आपके सामने जिलों की लिस्ट ओपन हो जाएगी। यहाँ से आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है।
rajasthan khadya suraksha yojana form
  • अब आपको अपना Area Name सेलेक्ट करना है।
khadya suraksha list rajasthan
  • इतना करने के बाद राशन की दूकान की सूचि आपके सामने ओपन हो जाएगी इसमें से आपको अपने राशन की दूकान को सेलेक्ट करना है।
Rajasthan Khaadya Surksha Yojana List
  • इतना करने के बाद आपके सामने खाद्य सुरक्षा योजना की लिस्ट आ जाएगी। आप इस लिस्ट में अपना नाम, राशन कार्ड नंबर आदि चेक कर सकते है।
खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान
  • इस प्रकार से आप आसानी से खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान को चेक कर सकते है।

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में नाम कैसे जोड़े?

  • नाम जुड़वाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ई मित्र पर जाना होगा। वहा से इसका एक फॉर्म आपको लेना है।
  • उसके बाद इस फॉर्म को भरना है और इस फॉर्म को ई मित्र पर या फिर खाद्य सुरक्षा की ऑफिस में जमा करवाना है।
  • उसके बाद लगभग 25 दिनों के बाद आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ दिया जायेगा।
  • आप अगर ई मित्र या फिर जन सेवा केंद्र के माध्यम से राशन कार्ड बनाना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान पात्रता

अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो आप राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जुडवाना चाहते है तो आपको इसके लिए ई मित्र पर जाकर के आवेदन फॉर्म भरना होगा। नाम जुड़वाने के लिए अपमे कुछ पात्रता होनी जरुरी है जो की इस प्रकार से है :-

  • स्टेट बीपीएल
  • अंतोदय योजना के तहत आने वाला परिवार
  • बीपीएल राशन कार्ड धारक पूरा परिवार
  • एकल महिलाएं
  • अन्नपूर्णा योजना का लाभ लेने वाले परिवार
  • निर्माण श्रमिक परिवार जो श्रम विभाग में पंजीकृत हो
  • लघु कृषक
  • मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष का लाभ लेने वाले परिवार
  • पेंशन लेने वाले वरिष्ठ नागरिक जो स्वतंत्र राशन कार्ड धारक हों
  • सीमांत कृषक भूमिहीन परिवार
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री एकल नारी योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी
  • सहरिया वर्कर कथौड़ी जनजाति परिवार
  • निरमुक्त बंधुआ मजदूर( कानूनन)
  • मुख्यमंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना मैं आने वाले परिवार
  • नरेगा में किसी भी वर्ष 100 दिन तक मजदूरी करने वाला परिवार

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के लिए जो पात्र नही होंगे

  • अगर किसी व्यक्ति की पेंशननर 1 लाख से ज्यादा है तो वो पात्र नहीं है।
  • जो व्यक्ति करदाता है वो और उसका पारिवार इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
  • जो सरकारी कमचारी है वो पात्र नहीं है।
  • जिनके पास चार पहिया वाहन है वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • जिसका पक्का मकान 200 वर्ग फिट या इससे अधिक भूमि पर है वो खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान के लिए पात्र नहीं है।
  • जिसका परिवार कोर्पोरेट कम्पनी में काम करता है।

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान – जिले वार उचित मूल्य की दूकान कैसे देखें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के सेक्शन में उचित मूल्य की दुकान (FPS) के आप्शन में जिलेवार एफपीएस(FPS) दुकानो की सूची के आप्शन पर क्लिक करना है कुछ इस प्रकार से :-
rajasthan ration card online
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने डिस्ट्रिक्ट वाइज लिस्ट ओपन हो जाएगी आप अपने जिले का चयन कर के अपने जिले में उचित मूल्य की दूकान देख सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024 कैसे देखें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान खाद्द एवं नागरिक आपूरित विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर राईट साइड में महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के सेक्शन में राशन कार्ड के सेक्शन में राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
rajasthan ration card download
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें सबसे पहले अपने जिले का चयन करें उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके खोजें पर क्लिक करें विवरण आपके सामने आ जायेगा।

स्वयं के राशन कार्ड के बारे में सुचना प्राप्त कैसे करे

  • अगर आप अपने खुद के राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको स्वयं के राशन कार्ड के बारे में सूचना प्राप्त करे के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आप अपने राशन कार्ड के बारे में सुचना प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड या जन आधार कार्ड नंबर का उपयोग कर सकते है।
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपको खोजें पर क्लिक करना होगा और आपके राशन कार्ड की सुचना प्राप्त हो जाएगी।

स्वयं की राशन की दुकान के बारे में सुचना कैसे प्राप्त करे

  • आपको इस पेज पर दूसरा आप्शन स्वयं की राशन की दुकान के बारे में सूचना प्राप्त करे का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इस पेज पर आपको अपनीराशन की दुकान का कोड दर्ज करना उसके बाद खोजें पर क्लिक करना है।

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान – खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थी सूचि कैसे देखे

  • लाभार्थी सूचि देखने के लिए आपको तीसरे आप्शन एनएफएसए के स्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज पर आकर के आपको जिले का चयन करना है उसके बाद आप शहर से है या फिर ग्रामीण है उसका चयन करना है और नगर निकाय का चयन करके खोजें पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लाभार्थी लिस्ट ओपन हो जाती है।

खाद्य सुरक्षा योजना अस्वीकृत या पेंडिंग लाभार्थियों की सूचि कैसे देखे

  • अगर आप उन लाभार्थी के नाम की लिस्ट देखना चाहते है जो की पेंडिंग है या फिर जिनको अस्वीकृत किया गया है उसके लिए आपको इस पेज पर एनएफएसए के लम्बित/अस्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इसमें आपको अपना जिला ,क्षेत्र ,नगर निकाय और वार्ड का चयन करना होता है उसके बाद खोजें पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद लिस्ट आपके सामने आ जाती है।

जिले में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन कैसे प्राप्त करे?

जैसा की दोस्तों आप राशन उसी दुकान से प्राप्त करते है जहा पर आपका नाम रजिस्टर्ड है लेकिन कभी क्या होता है की आप अपने मूल स्थान पर नहीं होते है जिसके कारन आप रजिस्टर्ड राशन की दुकान से राशन प्राप्त नहीं कर सकते है। लेकिन आपको बता दे की एसी स्थिति में आप राजस्थान राज्य के किसी भी जिले की उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको कुछ कार्यवाही करनी होती है जो की इस प्रकार से है :-

  • आपको अपने राशन कार्ड से आधार कार्ड रजिस्टर्ड करवाना होगा।
  • लेकन अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना हुआ है तो भी आप राशन प्राप्त कर सकते है।
  • अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर आधार कार्ड है लेकिन आपका फिंगर प्रिंट पोस मशीन के द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है तो इस स्थिति में :-
  • आप राशन डीलर भामाशाह में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मंगवाकर अपनी पहचना को सुनिश्चित करेंगे।
  • अगर आपका या फिर आपके परिवार का किसी भी का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको प्राधिकृत अधिकारिक के कार्यालय में राश्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना का प्रमाण प्रस्तुत करके बायपास सिस्टम के द्वारा राशन सामग्री प्राप्त कर सकते है।
  • आपके तहसील के उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, जिला रशद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निरक्षक ,अधिशाषी अधिकारी (नगरपालिका) आदि प्राधिकृत अधिकारी है।
  • अगर उचित मूल्य की दुकान पर आइरिस स्कैनर उपलब्ध है तो आप आँखों की पुतलियो के द्वारा वेरिफिकेशन करवाकर भी राशन प्राप्त कर सकते है।

शिकायत दर्ज कैसे करे?

  • अगर आपको खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत खाद्द सुरक्षा विभाग में करनी है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको शिकायत दर्ज करे का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
khadya suraksha yojana rajasthan eligibility
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है आपको इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरनी है उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।

शिकायत की स्थिति कैसे देखे?

  • अगर अपने शिकायत की है और आप अपने शिकायत की स्थिति देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको शिकायत की स्थिति देखे का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
khadya suraksha yojana rajasthan helpline number
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Grievance Id या Mobile No डालकर के केप्चा कोड डालने है उसके बाद View पर क्लिक करना है और आपके शिकायत की स्थिति आपके सामने आ जाती है।

हेल्पलाइन नंबर

  • Rajasthan Sampark
  • Toll Free : 181
  • E-mail : rajsampark@rajasthan.gov.in cmv@rajasthan.gov.in

निष्कर्ष

इस आर्टिकल की मदद से आप किसी भी जिले या गाँव की खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2024 चेक कर सकते है। आप अपने गाँव की खाद्द योजना की पूरी लिस्ट डाउनलोड भी कर सकते है। अगर आपको लिस्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर राजस्थान पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

sarkari yojana