Shramik Card Scholarship Yojana 2025: राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना, आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shramik Card Scholarship Rajasthan 2025: राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृति योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य द्वारा की गयी है|इस छात्रवृति योजना के तहत राजस्थान मजदूर और श्रमिक परिजनों बच्चों को लाभ जायेगा| राजस्थान लेबर स्कालरशिप स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास मान्य लेबर कार्ड होना जरुरी है| इस आर्टिकल में हम आपको Shramik Card Scholarship आवेदन फॉर्म , योग्यता, दस्तावेज, श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य जरुरी जानकारी शेयर करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

Shramik card scholarship 2025

श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों को दिया जायेगा| यदि आपके पास श्रमिक कार्ड है और आप राजस्थान के मूल निवासी हैं तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं| आपको बता दें कि Shramik Card Scholarship 2025 तहत राजस्थान के श्रमिक या मजदुर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में नगद राशि छात्रवृति के रूप में दी जाएगी|

राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा में आगे बढ़ने व अपनी योग्यताओं के आधार पर कुछ करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा | ताकि विद्यार्थियों को अपनी पढाई पूरी करने का सपना पूरा करने का मौका दिया जा सके| आप अपनी एसएसओ आईडी की मदद से आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Shramik Card Scholarship Rajasthan Overview

योजना का नाम राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृति योजना
योजना का प्रकार राज्य स्तरीय योजना
राज्यराजस्थान
योजना का विभागराजस्थान श्रम विभाग
योजना का उद्देश्यराज्य के मजदूर व श्रमिक निवासियों के बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में प्रोत्साहन देना
लाभविद्यार्थियों को शिक्षा के लिए छात्रवृति
लाभार्थीश्रमिक व मजदूरों के बच्चे
आवेदन का प्रकारऑफलाइन
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़यहाँ डाउनलोड करें
अधिकारिक वेबसाइटlabour.rajasthan.gov.in

Shramik Card Scholarship में राशी

आपको बता दें कि श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभार्थियों को 8,000 से 35,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता एक रूप में छात्रवृति प्रदान की जाती है|राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति राशि अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग है| योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृति राशि का विवरण निचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं-

कक्षासभी के विद्यार्थियों लिएछात्राओं / विशेष श्रेणी के लिए
कक्षा 6th से 8th तक के विद्यार्थी8000 रुपये9000 रुपये
कक्षा 9th से 12th तक के विद्यार्थी9000 रुपये10000 रुपये
आईटीआई के विद्यार्थी9000 रुपये10000 रुपये
डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी10000 रुपये11000 रुपये
स्नातक (जनरल) विद्यार्थी13000 रुपये15000 रुपये
स्नातक (व्यावसायिक) विद्यार्थी18000 रुपये20000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन (जनरल) विद्यार्थी15000 रुपये17000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल) विद्यार्थी23000 रुपये25000 रुपये

श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना काश रिवॉर्ड

राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति 2025 के तहत मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार के रूप में राशि प्रदान की जाती है| यदि आपके कक्षा में उच्च अंक आये हैं और आपका नाम मेरिट लिस्ट में आया तो आपको योजना के तहत नगद पुरस्कार दिया जायेगा |

कक्षानगद पुरुस्कार राशि
कक्षा 8th से 10th तक के विद्यार्थी4000 रुपये
कक्षा 11th से 12th तक के विद्यार्थी6000 रुपये
डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी10000 रुपये
अंडर ग्रेजुएट (स्नातक) स्तर के विद्यार्थी8000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन (स्नातकोतर) स्तर के विद्यार्थी12000 रुपये
अंडर ग्रेजुएट (स्नातक) व्यावसायिक स्तर के विद्यार्थी 25000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन (स्नातकोतर) प्रोफेशनल स्तर के विद्यार्थी 35000 रुपये

राजस्थान श्रम विभाग छात्रवृति योजना आवेदन करें

राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता

  • योजना के लिए लाभार्थी राजस्थान का निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी का कम से कम कक्षा 6 में प्रवेश होना जरुरी है|
  • आवेदनकर्ता के माता-पिता में से किसी एक या दोनों का लेबर डिपार्टमेंट में पंजीकरण होना आवश्य है|
  • लाभार्थी के पास मान्य लेबर कार्ड होना चाहिए | श्रमिक कार्ड के बिना आवेदन नहीं किया जा सकेगा|
  • राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति के लिए लाभार्थी का श्रमिक कार्ड कम से कम 100 दिन के कार्य पर लगा हुआ होना चाहिए|
  • श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के लिए आपका लेबर कार्ड कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए|
  • योजना के लिए आपको कक्षा उतीर्ण करने के 6 महीने में आवेदन करना होगा|

राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृति योजना विशेषताएं

  • Shramik Card Scholarship 2025 के तहत लेबर कार्ड धारक की बेटी/बेटा किसी भी शिक्षण संस्थान में प्रवेशित होना चाहिए|
  • श्रमिक कार्ड धारक केवल दो बच्चे या एक बच्चा और पत्नी छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे |
  • यदि दोनों पति-पत्नी लेबर पोर्टल में पंजीकृत हैं, तो दो बच्चे और पत्नी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे लेकिन मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार नहीं दिया जायेगा|
  • यदि लेबर कार्ड धारक की पत्नी योजना के लिए आवेदन करना चाहती तो उसकी आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा इसके साथ किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में नियमित रूप से अध्यनरत होना चाहिए|
  • छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर तक केंद्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक निजी या सरकारी शैक्षणिक संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरुरी है|
  • राजस्थान मजदूर कार्ड छात्रवृति योजना कक्षा 8 से 12 वीं की परीक्षा में 70% अंक हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार दिया जायेगा| डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेडहासिल करने पर नगद पुरस्कार दिया जायेगा|
  • श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना का लाभ कक्षा 6 से 11 के लिए तभी दिया जायेगा , जब आप अगली कक्षा में प्रवेश करते हैं|
  • यदि आपने कक्षा 12 से उच्च स्तर की पढाई के लिए फॉर्म भरते हैं तो इसके लिए आपको अगली कक्षा में प्रवेश किये बिना ही छात्रवृति का लाभ दिया जायेगा|

Shramik Card Scholarship Rajasthan डॉक्यूमेंट

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • गत वर्ष की अंकतालिका
  • मजदूर कार्ड
  • भामाशाह कार्ड/ जन आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • ठेकेदार या बिल्डर से प्रमाणित 90 दिन का कार्य प्रमाण पत्र
  • श्रमिक कार्ड छात्रवृति आवेदन फॉर्म

श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है:

  • राजस्थान लेबर स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए आवेदक को सबसे पहले स्कालरशिप फॉर्म डाउनलोड करना होगा जो श्रमिक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।
rajsthan majdur card chhatr
  • यदि आपको यहाँ से डाउनलोड करना है तो इसके लिए आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं|
  • यहाँ डाउनलोड करें –
  • Rajasthan Labour Department Scholarship Form Download
  • इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट लेना है|
  • अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां भरनी हैं|
  • इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज अटेच करने हैं|
  • इसके बाद अध्यनरत विद्यालय या कॉलेज के संस्था प्रधान से सत्यापित करवाना है|
  • यह आवेदन अब आपको अध्यनरत संस्था के छात्रवृति प्रभारी के पास जमा करवाना है|
  • आपको बता दें लास्ट डेट कक्षा में प्रवेश लेने के 6 महीने तक होती है इसके अलावा आप इसके बारे में निर्धारित अंतिम तिथि की जानकारी अधिकारिक वेबसाइट पर देखि जा सकती है|
  • इस प्रकार आप राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं|

ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको SSO ID की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लोग इन करना है |
  • यदि आपकी SSO ID नहीं बनी हुई है तो आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके बना सकते है |
  • अब आपको LDMS (Labour Department Management System) का चयन करना है |
  • इसके बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे , पहले से पंजीकृत तथा नया पंजीकरण , आपको अपने हिसाब से चयन करना है |
  • नया पंजीकरण करना है तो आपको सम्पूर्ण जानकारी भरनी है |
  • यदि आप पहले से पंजीकृत है तो “Establishment Registration” के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आवेदन को पूरा भरकर सबमिट करना है |

हेल्पलाइन नंबर

  • Helpline Number :- 0141-2450793
  • E-Mail :- secretary.skills.labour@rajasthan.gov.in

निष्कर्ष

राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही Shramik Card Scholarship Rajasthan 2025 के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है। प्रदेश का कोई भी विधार्थी जो इस छात्रवृति योजना के लिए पात्रता रखता है वह आसानी से ऑनलाइन इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है। ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आप आसानी से अपने आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते है।

20 thoughts on “Shramik Card Scholarship Yojana 2025: राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना, आवेदन शुरू”

  1. Sir corona bhot bdgai e. Mitr 3 hour open hote h form jyada hone se form nhi bura gya please date bdao sir

    Reply
  2. Sir main Laxminarayan Saini g+p manpur th sikrai Dausa se hu sir mere papa ki I’d B29/2016/25098 hai jinka name ramotar saini hai sir meri schoolarslep 5 year se nhi aa rhi hai please sir meri request hai ki aap muse schoolarslep dilaiye ok sir thanks

    Reply
  3. Sir mera mularam me Lakasar se hu meri I’d. No.B32/2016/0212474 aadhar no.524143254454 Bhamasahah no.VTZOBRV sir meri name Manish/ kanchan 3year se meri schoolerslep nhi aai

    Reply
  4. सर जी, नमस्कार ।श्री मान जी मै अपनी दो बच्चियो के श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना मे आवेदन करना चाहता हु ।अतः इसकी अंतिम तारीख बताने की कृपा करे ।

    Reply
  5. सर श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति आवेदन करने की लास्ट तारीख कौनसी है

    Reply
  6. Sir mera form 2019 ka bhara hua hai jo ab portal par clarification done bta rha hai iska matlab hota hai please reply me or kab tak meri scholarship aa jayegi

    Reply
  7. Sir mene 12th pass kar li hai aur mene abhi aage college me admission nhi liya hai
    Kya mai ye scholarship feel kar sakta hu

    Reply
  8. Sir Mane bhut bhar farm apply keya h but mare scholarship nhi aa rhi h 12 th sy ab Tak ak bar be nhi aae to eske liy kay karna padyga

    Reply

Leave a Comment

telegram group join