UP Ration Card List 2024 : यूपी राशन कार्ड लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार खाद्द विभाग के द्वारा राशन कार्ड की न्यू सूचि को जारी कर दिया गया है। जिन लोगो के न्यू राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था या जो पहले से पंजीकृत है वे ऑनलाइन अपना नाम इस सूचि में चेक कर सकते है। लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास बस आपका मोबाइल नंबर होना जरुरी है। आप देश के किसी भी कोने से अपने मोबाइल फोन की मदद से इसे चेक कर सकते है। लेकिन बहुत से लोगो को नहीं पता है होता है की वे लिस्ट (UP Ration Card List) में अपना नाम किस प्रकार से चेक करें इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में यूपी राशन कार्ड लिस्ट को चेक करने के बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करेंगे।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2024

जिन लोगो के नाम इस सूचि में आ जाता है वे राशन की दूकान से राशन जैसे की गेहूं, चावल, दाल आदि बहुत कम दर पर या फ्री में प्राप्त कर सकते है। उत्तर प्रदेश खाद्द विभाग हर वर्ष इस सूचि को जारी करता है। विभाग के द्वारा एक ऑनलाइन वेबसाइट भी बनाई गई है ताकि लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिन लोगो का नाम सूचि में नहीं आता है वे विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है। उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले या गाँव की सूचि में आप एक साथ एक ही तरीके से चेक कर सकते है।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश खाद्द एवं रशद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (https://fcs.up.gov.in/) पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “राशन कार्ड की पात्रता सूची” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
यूपी राशन कार्ड लिस्ट
  • अगले पेज पर आपके सामने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की सूचि ओपन हो जाएगी। आपको इसमें से अपना जिला सेलेक्ट करना है।
UP Ration Card List
  • आपके सामने शहरी क्षेत्र के और ग्रामीण क्षेत्र के दो आप्शन ओपन हो जायेंगे। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको अपना ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको अपना टाउन सेलेक्ट करना है।
  • आपके ब्लॉक में जितने भी ग्राम पंचायत है उनकी सूचि आपको दिखाई देगी। आपको इसमें से अपनी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना होगा।
up select gram panchyat
  • फिर आपको अपने दुकानदार का नाम सेलेक्ट करना होगा जहाँ से आप राशन प्राप्त करते है।
up select shopkeeper
  • इतना करने के बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की पूरी सूचि ओपन हो जाएगी।
ration card list up
  • आप इस सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है। अपने नाम के साथ साथ आप इसमें अपना राशन कार्ड नंबर, कुल यूनिट आदि भी चेक कर सकते है।

जिलों के अनुसार लिस्ट

AmethiAmbedkar Nagar
AyodhyaAzamgarh
BalliaAligarh
AgraAuraiya
BulandshaharAmroha
HapurBahraich
BaghpatGonda
EtawahBudaun
GorakhpurDeoria
BastiGhazipur
EtahChitrakoot
HamirpurBalrampur
BareillyGhaziabad
BijnorBara Banki
HardoiChandauli
Gautam Buddha NagarJalaun
BandaHathras
JhansiJaunpur
FatehpurFarrukhabad
FirozabadKannauj
KushinagarKaushambi
KasganjKheri
Kanpur NagarKanpur Dehat
MauMeerut
MathuraLalitpur
MahrajganjMahoba
MainpuriLucknow
PrayagrajRae Bareli
MuzaffarnagarSaharanpur
PilibhitMirzapur
MoradabadRampur
PratapgarhSambhal
SiddharthnagarSitapur
ShrawastiSant Ravidas Nagar (Bhadohi)
ShahjahanpurSonbhadra
ShamliSant Kabir Nagar
UnnaoSultanpur
Varanasi

हेल्पलाइन नंबर

  • हेल्पलाइन नंबर: 1967/14445
  • टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150

निष्कर्ष

इस आर्टिकल की मदद से आप राज्य के किसी भी गाँव या शहर की यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2024 को चेक कर सकते है। लिस्ट ओपन करने के बाद आप उस लिस्ट का प्रिंट निकालकर उसे डाउनलोड भी कर सकते है। लिस्ट को चेक करना बहुत आसान है। यदि आपको राशन कार्ड की सूचि को चेक करने में या डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस आर्टिकल के कमेंट में लिख सकते है या फिर विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment